Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

पीजी कॉलेज में चला वृहत स्वच्छता अभियान

छत्तीसगढ़ कौशल समाचार मुकेश कश्यप धमतरी:- बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत् प्राचार्य डॉ श्रीदेव...

छत्तीसगढ़ कौशल समाचार

मुकेश कश्यप धमतरी:- बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत् प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे के मार्गदर्शन व राष्ट्रीय प्रो निरंजन कुमार साहू कार्यक्रम अधिकारी इकाई क्रमांक1 के निर्देशन में शनिवार को इकाई क्रमांक एक द्वारा नियमित गतिविधि के अंतर्गत में महाविद्यालय परिसर में वृहत स्वच्छता अभियान चलाया , जिसमे रोपे गए पौधे के आस पास की सफाई की गई जिससे की पौधो का विकास हो सके स्वच्छता अभियान के अंतर्गत वृहद स्तर पर रासेयो के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के ग्रन्थालय के आस पास, क्रीड़ा कक्ष के नीचे की तथा एनएसएस कक्ष की साफ सफाई की गई इसके पश्चात नए भवन स्थित स्मार्ट कक्ष में एनएसएस से संबंधित जानकारी प्रदान। 

वरिष्ट स्वयं सेवक रूपेश देवांगन ने नए स्वयं सेवको को ज्यादा से ज्यादा गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा वरिष्ट स्वयं सेवक कुशल डिंडोलकर ने नए स्वयं सेवको से उनकी रुचियों के कार्यक्रम करने के लिए कहा I इसी क्रम में नए स्वयं सेवको ने देशभक्ति गीत , कविता का मंचन किया साथ ही मतदाता जागरूकता हेतु परिचर्चा में स्वयं सेवको ने हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम में तरुण सोनकर, लीना गजेंद्र, संकेत कुमार साहू, बीसमती देवांगन, हस्मिका, टीमेश, भेनु सिन्हा, लिकेश्वरी, केसर, राहुल, सिद्धार्थ, चित्ररेखा, विवेक, किरण, योगिता देवांगन, वेणुका,मोनेन्द्र, पंकज, आदि वरिष्ठ स्वयं सेवको के नए स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

No comments