छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- धमतरी रूद्री की प्रतिष्ठित प्ले स्कूल आधारशिला प्ले स्कूल की स्कूल जाने की गली नम्बर 2 पे फलैक्स का बोर्ड लगा...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- धमतरी रूद्री की प्रतिष्ठित प्ले स्कूल आधारशिला प्ले स्कूल की स्कूल जाने की गली नम्बर 2 पे फलैक्स का बोर्ड लगाया गया है जिसे अज्ञात व्यक्तियो ने विगत दिनों फाड़ दिया गया जिसकी शिकयत रूद्री थाने में की गई है और बताया गया है कि ऐसा बार-बार किया जाता है लगभग 15बार फ्लैक्स को फाड़ दिया जाता है।
ऐसा वायकिगत कारण है की जानबूझ कर किया जा रहा है तो इसलिए थाने प्रभारी से निवेदन किया गया है की जो भी व्यक्ति हो उसकी जानकारी जुटा कर उचित कार्यवही करने का निवेदन किया गया है। जिसकी शिकायत स्कूल प्रभारी विनीता ध्रुव ने थाने में जाकर आवेदन पत्र दिया गया।
No comments