Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

पीजी कॉलेज धमतरी में रक्त समूह परीक्षण शिविर का आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महा विद्यालय धमतरी की प्राचार्य डाॅ श्रीदेवी चौबे के निर्देशन व यूथ र...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप धमतरी:- बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महा विद्यालय धमतरी की प्राचार्य डाॅ श्रीदेवी चौबे के निर्देशन व यूथ रेडक्रॉस सोसायटी, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार आज निःशुल्क रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में हिमोग्लोबिन की मात्रा और रक्त समूह की जांच करना रहा जिससे आवश्यकता पड़ने पर रक्त की आपूर्ति सरलता से की जा सके। यह शिविर महाविद्यालय के प्राथमिक उपचार कक्ष में आयोजित किया गया। शिविर हेतु जिला अस्पताल धमतरी से चिकित्सकों की टीम ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों का रक्त परीक्षण किया। 

डॉ कृतिका चटर्जी पैथोलॉजिस्ट के मार्गदर्शन में लैब टैक्नोलॉजिस्ट श्रमती अर्चना साहू एवं श्री भूषण सिन्हा ने तीन प्रकार के रसायनों एंटीजन ए, एंटीजन बी एवं एंटीजन डी से विद्यार्थियों के रक्त समूह और हिमोग्लोबिन की मात्रा की जानकारी प्रदान की । साथ ही श्रीमती करिश्मा तुरिया स्टाफ नर्स, श्रीमती बेला सोनवानी वार्ड आया एवं श्री सोमेंद्र एमसीटी टेक्नीशियन ने रक्त परीक्षण में सहयोग प्रदान किया। उपरोक्त कार्यक्रम में प्रो कृष्ण कुमार देवांगन प्रभारी रेडक्रॉस ,प्रो निरंजन कुमार साहू प्रभारी रेड रिबन क्लब एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी इकाई क्रमांक एक, प्रो आकांक्षा मरकाम रासेयो कार्यक्रम अधिकारी इकाई क्रमांक दो वरिष्ठ स्वयंसेवक कुशल डिंडोलकर, योगेंद्र साहू, अपर्णा शर्मा, तरुण सोनकर, लीना गजेंद्र, संकेत कुमार साहू, बीसमती, केसर, माधुरी, योगिता, वेणुका, वीणा, ललिता, अभिलाषा, उदयराम, टीमेश, ममता, टामिन, प्रीति, चंचल ,प्रज्ञा आदि उपस्थित रहे ।

No comments