Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कबड्डी का खेल तन व मन के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है — कविता योगेश बाबर

छत्तीसगढ़ कौशल समाचार  धमतरी:- एक दिवसीय भव्य कबड्डी एवं विविध खेल प्रतियोगि ता का आयोजन ग्राम देवपुर में जय अम्बे कबड्डी दल डोंगगेश्वर धाम ...



छत्तीसगढ़ कौशल समाचार 

धमतरी:- एक दिवसीय भव्य कबड्डी एवं विविध खेल प्रतियोगि ता का आयोजन ग्राम देवपुर में जय अम्बे कबड्डी दल डोंगगेश्वर धाम द्वारा आयोजित किया गया समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता श्रीमती कविता योगेश बाबर वन समिति सभापति जिला पंचायत धमतरी ने की प्रतियोगिता के आयोजन अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए कबड्डी दलों द्वाराखेल का प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती बाबर ने कहा कि कबड्डी का खेल भारत का पारंपरिक एवं सभी वर्गों में खेला जाने वाला खेल है एक समय ऐसा भी आया जब यह खेल विलुप्त होने की अवस्था में आ गया था लेकिन छत्तीसगड़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक चालू कर युवाओं को राज़ी युवा मितान क्लब के माध्यम से छत्तीसगढ़ में इस खेल को पुनर्जीवित करने का भरपूर प्रयास किया गया। 

जिसकी वजह से आज सार्थक रूप में यह खेल गाँव एवं शहरों में बहुत अधिक प्रचलन में आ गया है उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में जीत और हार होती रहती है इसे खेल भावना से खेलना चाहिए हारने वाली टीम को निराश न होंकरअपने प्रदर्शन में और सुधार करके भविष्य में जीत का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए कार्यक्रम के इस अवसर पर भी श्री राम चंद्र देवांगन महामंत्री गौरक्षक संघ डिपेंद्र साहू विधायक प्रतिनिधि पंकज साहू माधवेन्द्र हिरवानी प्यारेलाल यदु ईश्वर साहू सुरेश यदु तुलसी साहू रमेश साहू कृपा राम साहू मधु निषाद चंद्रभान साहू एवं बड़ी संख्या में आयोजन समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

No comments