छत्तीसगढ़ कौशल समाचार धमतरी:- जिले में आयोजित जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक बाटी कंचा पारंपरिक खेल में 40 से अधिक आयु वर्ग में नगर पंचाय...
धमतरी:- जिले में आयोजित जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक बाटी कंचा पारंपरिक खेल में 40 से अधिक आयु वर्ग में नगर पंचायत कुरूद की ओर से सभापति मनीष साहू मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू जीवनदीप सदस्य सन्तोष प्रजापति की टीम ने बांटी खेल में नगर निगम धमतरी से सेमीफाइनल एवं नगरी टीम से फाइनल खेलते हुए विजय हासिल किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता जीतकर उनकी टीम अब सभाग स्तरीय प्रतियोगिता में पहुंच गई है।
अब आगे सभाग स्तर में खेलने के लिए तैयार है। पिछले वर्ष आयोजित छत्तीसगढ़ ओलम्पिक के आयोजन में मनीष साहू व संतोष प्रजापति की टीम ने बाटी कंचा में जीत हासिल कर जिला स्तरीय प्रतिनिधित्व किया था संभाग स्तर में पहुचे नगर पंचायत कुरूद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपक खाडे, उपयंत्री भोजराज सिन्हा, भूपेंद्र साहू, विजय यादव, मुकेश ठाकुर, नवीन चंद्राकर, रघु मंडावी व जनप्रतिनिधियों ने बधाई दिया है।
No comments