Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

प्राथमिक व माध्यमिक शाला संजय नगर कुरूद में इंजीनियर दिवस व सम्मान समारोह का आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरुद:- सर मोक्षगुडम विश्वरैया की जयंती इंजीनियर दिवस के अवसर पर प्राथमिक व माध्यमिक शाला संजय नगर कुरूद में इंजीनियर...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरुद:- सर मोक्षगुडम विश्वरैया की जयंती इंजीनियर दिवस के अवसर पर प्राथमिक व माध्यमिक शाला संजय नगर कुरूद में इंजीनियर दिवस, शाला विकास समिति की बैठक व सम्मान समारोह का संयुक्त कार्यक्रम रखा गया था। समारोह के अतिथि मंजू प्रमोद साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद, सभापति मनीष साहू, प्रमोद साहू,उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति, सभापति डुमेश साहू, योगेन्द्र सिन्हा अध्यक्ष व्यापारी कल्याण संघ कुरूद, संतोष प्रजापति, सदस्य जीवन दीप समिति,राजेश पांडे बी आर सी सी कुरूद थे।कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मां सरस्वती के तैल्य चित्र में दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना कर किया गया। 

तत्पश्चात सर मोक्ष गुंडम विश्वरैया के राष्ट्र निर्माण के योगदान का पुण्य स्मरण किया गया । समारोह को संबोधित करते हूये उपाध्यक्ष मंजु प्रमोद साहू ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर प्रकाश डालते हूये उस पर विशेष ध्यान देने की बात कही। सभापति मनीष साहू ने कहा कि विद्यार्थियों को एक निश्चित लक्ष्य लेकर आगे बढना चाहिए तथा पालकों को भी अपने बच्चों के शिक्षा के प्रति सदैव ध्यान देना चाहिए। सभापति व पार्षद डूमेश साहु ने कहा कि हम नगर के जनप्रतिनिधि है हमारा दायित्व बनता है की शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर काम हो। समारोह को प्रमोद साहू, योगेन्द्र सिन्हा, राजेश पांडे ने भी संबोधित किया। 

छात्र- छात्राओं को हाईटेक व आन लाईन शिक्षा से जोडने प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला संजय नगर में सभापति डुमेश साहू द्वारा एक- एक नग स्मार्ट टी वी व प्रिंटर तथा सभापति मनीष साहू द्रारा छै नग सीलिंग पंखा तथा मंजू साहू द्रारा स्टाफ कक्ष को मरम्मत व टाईल्स सौंदर्यीकरण हेतु राशि प्रदान करने पर संस्था द्रारा धन्यवाद ज्ञापित कर स्मृति चिन्ह् प्रदान किया गया। समारोह में प्रधान पाठक उत्तम लाल साहू, कल्पना देवांगन, शिक्षक मरियम शेख, जसवंत गंजीर, लक्ष्मी नारायण ध्रुव, उषा यादव, ज्योति साहू, महेन्द्र साहू, शाला विकास समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यगण एवं पालकगण, छात्र-छात्रायें व वार्ड वासी उपस्थित थे।

No comments