छत्तीसगढ़ कौशल समाचार रायपुर:- स्वास्थ्य फेडरेशन पिछले 15दिनो से अपनी 5 सुत्रीय मांगो को लेकर राज्य शासन के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के अधिकार...
रायपुर:- स्वास्थ्य फेडरेशन पिछले 15दिनो से अपनी 5 सुत्रीय मांगो को लेकर राज्य शासन के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी लगातार हड़ताल कर रहें हैं । स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अधिकारी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। वैश्विक महामारी कि इस दौर मे जिनको भगवार का दर्जा दिया गया। आज उन्ही भगवान के नौकरी से निकालने का फरमान कही न कही राज्य शासन के नीतियों पर सवाल उठाता है। जब कांग्रेस सरकार सत्ता मे नही आयी थी तब उन्होने स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन विसंगति दूर करने का वचन अपने चुनावी मेनोफेस्टो मे किया था। मगर् आज पर्यंत तक मांग पुरा नही हुआ। कोरोना काल मे माननीय मुख्यमंत्री जी वेतनवृद्धी, एवं कोरोना भत्ता कि बात कहा था। मगर आज तक किसी भी अधिकारी कर्मचारी को कुछ मिला नही, जो कि राज्य शासन कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी के प्रति उदासीन रवैया को दर्शाता है।
स्वास्थ्य फेडरेशन के बैनर तले जिसमें डॉक्टर ,स्टाफ नर्सेस, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक कुल मिलाकर लगभग 40 हजार स्वास्थ्य कर्मियों मे अपने मांगो के सबंध मे लामबंद हुए। मगर शासन कि हिटलरशाही फरमान ,एस्मा का हवाला देकर कुल 19 जिला से 3251 अधिकारी कर्मचारी को सेवा से निकाल दिया है ,जो कि यह कृत घोर निंदनीय है। और इसी के विरोध मे आज पुरे प्रदेश मे कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले जिला कलेक्टर एवं एस डी एम को ज्ञापन सौंपा गया। जिला प्रवक्ता हरिशंकर साहू जी ने राज्य शासन के इस निर्णय को अमानवीय कृत बताया है
साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया है धरती के भगवान कहे जाने स्वास्थ्य कर्मियों ससम्मान वापसी करवाये और वायदा वेतनमान एवं कोरोना भत्ता अनिवार्य रूप से प्रदान किया जायें।जिला संरक्षक स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ मुकेश कुमार साहू ने कहा कि सरकार कि सरकार अपनी हठ धर्मिता कि त्याग कर जल्द से जल्द स्वास्थ्य कर्मियों कि मांगो को पुरा करें। जिला महांत्री चन्दरशेखर साहू ने बताया कि सरकार अपनी अंहकार को त्यागे गंगाजल कि कसम खाकर ये मत समझे कि हम ही सत्ता मे रहेगें, जिस वायदा को करके सत्ता कि प्राप्ति किया गया है उन सभी वायदा को पुर्ण करना सरकार कि जवाबदेही है। साथ ही निलंबित और बर्खास्तगी साथियों का बहाली कर जल्द से जल्द मांग पुरी करने का निवेदन किया है। ज्ञापन सौपने के लिए प्रेम साहू, चन्द्रहास साहू, समेत दर्जनों लोग उपस्थित हुए।
No comments