छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मगरलोड़:- एक तरफ प्रदेश के अधिकतर मार्ग गड्ढे ओर जर्जर हालात में है वहां मरम्मत करने के लिए इस प्रदेश के कांग्रेस सरक...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मगरलोड़:- एक तरफ प्रदेश के अधिकतर मार्ग गड्ढे ओर जर्जर हालात में है वहां मरम्मत करने के लिए इस प्रदेश के कांग्रेस सरकार पास पैसा नही है वही दूसरी तरफ जो नए रोड़ चौड़ी करण हो रहा है वो भी रोड़ भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया हैं, धमतरी जिले के मेघा से मोहन्दी सिंगपुर मार्ग चौडीकरण चल रहा है जिसमे मेघा से मोहन्दी तक मार्ग जो बन गया वो भी आज वर्तमान में अधिकतर जगह उखड़ गया है।
कारण खराब मटेरियल से रोड़ का निर्माण करना है,जबकि इस रोड़ को बनाये तीन से चार महीने हो रहा है इतने खराब रोड इस कांग्रेस सरकार में बना है जिनकी गुणवत्ता की बात करूं तो चार महीने भी ठीक से नही चल पा रहा है। इसे देख चेतन साहू ने कहा ऐसे में भुपेश है तो भरोसा एक इस नारा को नए नारा के रूप में भुपेश है तो घोटाला है नाम दिया जाना चाहिए।
No comments