Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरुद में नयनाभिराम झांकियों ने मोहा मन, बड़ी संख्या में उमड़ा जनसैलाब

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- गुरुवार की मध्यरात्रि कुरुद नगर में समस्त गणेशोत्सव समितियों द्वारा एक से बढ़कर एक नयनाभिराम झांक...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप कुरुद:- गुरुवार की मध्यरात्रि कुरुद नगर में समस्त गणेशोत्सव समितियों द्वारा एक से बढ़कर एक नयनाभिराम झांकियां निकाली गई। नगर के मुख्य मार्ग से निकली यह झांकियों कारगिल चौक ,सरोजनी चौक ,पुराना बाजार,थाना चौक ,चंडी मन्दिर से होते हुए पुनः पुराना बाजार पहुंची जहां सांस्कृतिक धरोहर मंच व अजय फ्रेंड्स क्लब कुरुद द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसी क्रम में हुतात्मा चौक के पास नीलम फ्रेंड्स क्लब द्वारा व पुराना बस स्टैंड चौक के पास स्व. निहाल ठाकुर की स्मृति में समस्त मित्रगण व फ्रेंड्स गणेशोत्सव समिति द्वारा गणेश झांकी का स्वागत किया गया।

               इस बार भी नया बस स्टैंड ,डिपो रोड ,संजय नगर ,कारगिल चौक, सरोजनी चौक, डबरापारा,ब्राह्मण पारा , हुतात्मा चौक, गांधी चौक,बजरंग चौक,शंकर नगर,सिरसा चौक, नया बाजार,इंदिरा नगर,स्कूल पारा, कचहरी चौक सहित अन्य गणेश समितियों की नयनाभिराम झांकियां निकली।

झांकियों में प्रमुख रूप से भगवान महाकाल की आरती करते गणेश जी ,कृष्ण जी का बाल रूप ,नंदी पे सवार शिव जी,कारगिल के शहीद , चंद्रयान,बजरंग बली की वीरता ,शिव जी व गणेश जी का कृषि कार्य,भगवान श्रीराम चन्द्र जी के रूप में बप्पा सहित एक से बढ़कर एक नयनाभिराम झांकी निकाली गई।आकर्षक लाईट डेकोरेशन ,धूमाल व डीजे की मधुर थाप से सुसज्जित झांकिया लोगो के मन को रात भर मोहती रही।झांकियों को देखने न केवल नगर बल्कि ग्रामीण अंचल सहित जिले भर से हजारों की संख्या में आमजन उपस्थित रहे।मध्य रात्रि से सुबह तक झांकियों का सिलसिला जारी रहा। डीजे व धूमाल के मधुर संगीत में झूमते हुए भक्तों में हर्ष व उमंग की लहर उमड़ने लगी। सुबह तालाबों में प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी को अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते हुए विसर्जित करते हुए विदा कर जनकल्याण की कामना की।

No comments