छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- नागरिक बैंक सहकारी बैंक के अध्यक्ष हरमीत सिंह होरा बुधवार को विधानसभा क्षेत्र धमतरी के ग्राम सेनचुवा, सेमरा ...
धमतरी:- नागरिक बैंक सहकारी बैंक के अध्यक्ष हरमीत सिंह होरा बुधवार को विधानसभा क्षेत्र धमतरी के ग्राम सेनचुवा, सेमरा ,डाही ,हंकारा ,अंगारा एवं बोडरा (पुरी) सहित विभिन्न ग्रामों में नवरात्र के पावन अवसर पर विराजित आदिशक्ति मां दुर्गा पंडालों में अपनी पूरी युवा टीम के साथ आर्शीवाद लेने पहुंचे। सभी दुर्गा पंडालो मे उन्होने पूजा अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की।
इस दौरान वे ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ताओ से भेंट मुलाकात कर चर्चा भी की। सभी दुर्गा पंडाल समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया उनके साथ विशाल शर्मा ,योगेश लाल ,विक्रांत शर्मा ,दयाराम साहू ,कृष्णा मरकाम ,राहुल बख्तानी ,नीलमणी साहू ,अंकित गोयल ,सुरेन्द्र पांडेय ,गोल्डी ठाकुर ,पवन वाधवानी ,सुमित जैन ,पप्पू गजेन्द्र ,संतोष सिन्हा, अभिमन्यू सिन्हा ,तोमेश सिन्हा ,विशु देवांगन ,मिन्नी खालसा ,भपेन्द्र साहू मौजूद रहे थे ।
No comments