Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरुद कॉलेज में जनभागीदारी समिति की बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरुद:- संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरुद में जनभागीदारी समिति की बैठक हुई। जिसमे जनभागीदारी समित...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरुद:- संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरुद में जनभागीदारी समिति की बैठक हुई। जिसमे जनभागीदारी समिति अध्यक्ष देवव्रत साहू की अध्यक्षता के नेतृत्व में छात्रहित में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई व अनेक महत्वपूर्ण निर्णयों पर प्रस्ताव पारित हुआ।

       बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व अंकेक्षक शशांक गोयल से अंकेक्षन कराने प्रस्ताव पारित हो गया। इसी तरह सभी की सहमति से छात्रों के किए पर्याप्त मात्रा में प्रयोगशाला उपकरण की खरीदी, महा विद्यालय के भवनों का मरम्मत, स्टेशनरी सामान के व्यय, पेयजल हेतु ट्यूबवेल करवाने, विभिन्न विषयों हेतु जनभागीदारी शिक्षकों की नियुक्ति, कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि, पूर्व कार्यरत शिक्षकों का पुनः नियुक्ति, पुस्तक क्रय, पर्याप्त मात्रा में कम्प्यूटर लैब उपकरण , अग्निशमन यंत्र, आईडी कार्ड, जेबीएस सदस्यों के सहयोग से लेक्चर स्टैण्ड, सायकल स्टैंड, कैंटीन, बाउंड्री वाल, स्मार्ट बोर्ड एवं प्रोजेक्टर, नेक / आई क्यू ए सी विभाग के लिये लैपटॉप, प्रिंटर, भूगोल विभाग के लिये थ्योडोलाइट, व्हाइट बोर्ड, सीसीटीवी, शुद्ध पेयजल के लिये कमर्शियल आरओ की सुविधाओं सहित अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा हुई व प्रस्ताव पारित हुआ। 

    जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष देवव्रत साहू ने बताया कि वे स्वयं नए सत्र के प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात बैठक के पूर्व जेबीएस के सदस्यों के साथ महाविद्यालय के प्रत्येक कक्षाओं में छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों , कर्मचारियों के बीच पहुँचकर उनकी समस्याओं को समझकर दूर करने एवं निरीक्षण कर ज़रूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिये जनभागीदारी समिति की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए एवं जनप्रतिनिधियों एवं जनसहयोग से महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के किए सुविधाएँ उपलब्ध प्रदान कराने की भरोसा दिलाया।

        इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. डी. के. राठौर, जनभागीदारी समिति के सदस्य मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, जिला पंचायत सभापति सुमन साहू, नगर पंचायत सभापति मनीष साहू, डुमेश साहू, रोशन जांगड़े, पार्षद सूचिता मनोज अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि भोजराज चंद्राकर, शिक्षक देवेन्द्र दादर, योगेश चंद्राकर, राजेश शर्मा, संजय ध्रुव, योगेश साहू, गंगेश साहू, प्रभारी प्राध्यापक एमएस साहू एवं सरस्वती धृतलहरे, ग्रन्थपाल बी आर देवांगन, प्राध्यापक डॉ ओम जी गुप्ता, अमित टंडन एवं बैंक कर्मी सदस्य, वीके जी मौजूद रहें !

No comments