Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

संपती एवं जमीन विवाद को लेकर आरोपीगण हेमगिरी गोस्वामी एवं हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी ने योजनाबद्ध तरीके से आठ लड़को को मकान खाली कराने एवं मारपीट कर हाथ पैर तोडने के नाम पर दिये गये.... एक लाख रूपये की सुपारी

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज यशवंत गंजीर कुरूद:-- थाना कुरूद के ग्राम मरौद में चंद्रशेखर गिरी पिता सोमप्रकाश गिरी उम्र उगभग 50 वर्ष निवासी मरौद क...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

यशवंत गंजीर कुरूद:-- थाना कुरूद के ग्राम मरौद में चंद्रशेखर गिरी पिता सोमप्रकाश गिरी उम्र उगभग 50 वर्ष निवासी मरौद कुरूद का अपने सगे भाईयो हेमगिरी गोस्वामी एवं हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी के साथ पिछले कई महीनो से संपती संबधी विवाद चल रहा था जिसके चलते आज दिनांक 15 अक्टुबर को सुबह 06:00 बजे लगभग हेमगिरी गोस्वामी एवं हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी द्वारा तीन गाड़ियो मे 08 लड़को को लेकर चंद्रशेखर गिरी गोस्वामी के घर मे लाठी, डण्डा, राड लेकर घुसकर चंद्रशेखर गिरी गोस्वामी एवं उसकी पत्नी अर्चना गिरी गोस्वामी के साथ लाठी, डण्डा, राड से हाथ, पैर, पीठ में मारपीट किये जिससे ईलाज हेतू सिविल अस्पताल कुरूद मे ले जाया गया था। 

       जहां हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल धमतरी रिफर किया गया था जिसमे रास्ते मे ही चंद्रशेखर गोस्वामी की मृत्यु हो गयी थी। जिसकी सुचना पर हेमगिरी गोस्वामी एवं हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी एवं 08 अन्य के विरूद्ध भादवि के धारा 460, 294, 323, 506, 427, 147, 148, 149, 396 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चंद घंटो में ही दोनो आरोपी हेमगिरी गोस्वामी एवं हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी मे गिरफतार कर लिया गया था जिनसे दोनो आरोपीयो के कड़ाई से पूछताकर बाकी के 08 अन्य आरोपीयों को बनाए गये टीम द्वारा पतासाजी कर चंद घंटो मे गिरफतार कर घटना के संबध मे पूछताछ करने पर बताया गया कि आरोपीयो द्वारा घटना को अंजाम देने के लिए तीन वाहन एक थार, एक एक्स यू वी 500 एक मित्सुबिसी केडिया कार मे सवार होकर आरोपी हेमगिरी गोस्वामी और हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी द्वारा 08 लड़को को लेकर मारपीट कर हाथ, पैर तोड़कर घर खाली कराने के लिए एक लाख रूपये सुपारी दिया गया था एवं 20,000रू घर से डकैती की गयी थी एवं सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर को काटकर अपने साथ ले गये थे।

पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशानिर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अलग-अलग टीम बनाकर अन्य 08 आरोपीयो को भी चंद घंटो में गिरफतार कर लिया गया एवं आरोपीयो से घटना में प्रयुक्त वाहन सहित डकैती मे लुटे गये रूपये एवं सुपारी कि रकम,मोबाईल सहित घटना मे प्रयुक्त हथियार को जप्त किया गया।

आरोपीगण----

(1) हेमगिरी गोस्वामी पिता स्व० सोमप्रकाश गिरी गोस्वामी उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम मरौद थाना कुरूद जिला धमतरी।

(2) हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी पिता स्व० सोमप्रकाश गिरी गोस्वामी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम मरौद थाना कुरूद जिला धमतरी।

 (3) शेख नादिम पिता शेख नादिर उम्र 31 वर्ष निवासी विधानसभा रोड मोवा थाना पंडरी रायपुर जिला रायपुर।

(4) समीर बाग पिता देवो बाग उम्र 20 वर्ष निवासी कांपा मोवा रायपुर थाना पंडरी जिला रायपुर।

 (5) रिखी राम ध्रुव पिता ताम्रध्वज ध्रुव उम्र 18 वर्ष निवासी मोवा कांपा रायपुर थाना पंडरी जिला रायपुर।

(6) मोहम्मद अब्दुल माजीर खान पिता स्व० मो0 अब्दुल हकीम खान उम्र 36 वर्ष निवासी मोवा पुरानी बस्ती रायपुर थाना पंडरी जिला रायपुर।

(7) सुनील वर्मा पिता कौशल वर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी मोवा कांपा रायपुर थाना पंडरी जिला रायपुर।

(8) जलधर बाग पिता देवो बाग उम्र 22 वर्ष निवासी कांपा मोवा रायपुर थाना पंडरी जिला रायपुर।

(9) नुहरूददीन पिता गुलाम मोहीनुददीन उम्र 31 वर्ष निवासी कांपा मोवा रायपुर थाना पंडरी जिला रायपुर।

(10) मनीष वर्मा पिता ईतवारी वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी कांपा मोवा रायपुर थाना पंडरी जिला रायुपर! 10आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कि कार्यवाही कि जा रही है।

जप्ती सामान ब्यौरा (1) तीन वाहन 1. महिन्द्रा थार के CG 04 PF 6897, महिन्द्रा 1 एक्सयूवी 500 कं CG 17 KH 8321, मित्सुबिसी केडिया के GJ 01 KP 2583

(2) 08 नग एंड्रायड मोबाईल फोन, डीवीआर, वाईफाई राउटर,

(3) 20,000रू डकैती का रकम

 (4) 70,000रू सुपारी का रकम

(5) मारपीट में प्रयुक्त आलाजरब जप्त किया गया है।

No comments