Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

विकासखण्ड कुरुद में शिक्षको ने बनाये कबाड़ से टीएलएम

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- विकासखण्ड कुरुद के 40 संकुलों से प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला से चयनित 80 टीएलएम की प्रदर्शनी हायर ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप कुरुद:- विकासखण्ड कुरुद के 40 संकुलों से प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला से चयनित 80 टीएलएम की प्रदर्शनी हायर सेकेंडरी चरमुड़िया में रखी गयी। कबाड़ से जुगाड़ इस प्रतियोगिता में शिक्षको ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। विकासखण्ड के 200 शिक्षको ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।

           शिक्षको द्वारा तैयार टीएलएम में मिशन चंद्रयान,ज्वालामुखी, रोबोट,गणितीय संक्रिया,संस्कृत भाषा के टीयूएलएम खाद्यय श्रृंखला,विज्ञान विषय के विभिन्न अवधारणाओं पर आधारित टीएलएम तैयार किया गया था। कार्यक्रम के मुख्यातिथि राजेश पाण्डेय विकासखण्ड स्रोत समन्वयक, अध्यक्षता संकुल प्राचार्य एच. पी.शर्मा,विशेष अतिथि के रूप में नीलकमल साहू,देवेंद्र पाल,जयंत कुमार,योगेंद्र चन्द्राकर,प्रकाश सेन ने किया।

           विकासखण्ड स्रोत समन्वयक राजेश पाण्डेय ने इस आयोजन के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक संकुलों से चयनित उत्कृष्ट टीएलएम के प्रदर्शन हेतु विकासखण्ड स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सभी शिक्षको ने एक से बढ़कर एक टीएलएम बनाये थे शिक्षको द्वारा शैक्षिक अवधारणाओं पर आधारित टीएलएम का बेहतर उपयोग स्कूल के बच्चो के लिए किया जाए इस उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। निर्णायक मंडल द्वारा प्राथमिक स्तर एवं माध्यमिक स्तर पर उत्कृष्ट टीएलएम का विकासखण्ड स्तर पर चयन किया गया जो जिला स्तरीय प्रदर्शनी में भाग लेंगे। जिला स्तर पर चयनित टीएलएम में माध्यमिक शाला कोसमर्रा, प्राथमिक शाला नवागांव उमरदा, एवं माध्यमिक शाला चरमुड़िया का चयन किया गया। उक्त प्रतियोगिता का अवलोकन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर.एन. मिश्रा द्वारा किया गया।

            कार्यक्रम के सफल आयोजन में विकासखण्ड के पीएलसी ग्रुप की विशेष भूमिका रही। विकासखण्ड स्तर पर आए सभी टीएलएम की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों एवं आयोजन में अपनी भूमिका निभाने वाले समस्त शिक्षको को सम्मान पत्र,प्रतीक चिन्ह देकर अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया।

           कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी के रूप मे कौसर जान, भावेश चन्द्रवँशी, गुमान साहू, हरेन्द्र साहू,अरुणा चन्द्राकर,महेंद्र साहू,रूपन साहू, लालित्य ध्रुव,नरेंद्र साहू, भुनेश्वर साहू,जे.के.साहू, कामेश्वरी, तेजेन्द्र, टिकेश, हितेंद्र मानिकपुरी हेमलाल साहू, मनोज साहू,पोखराज, एवं समस्त संकुल समन्वयकों का सहयोग रहा।

No comments