Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

पियर लर्निंग एवं सुक्ष्मदर्शी के महत्व और उपयोग प्रदर्शन

दुर्ग:-(मुकेश कश्यप की रिपोर्ट)  शास पू मा कन्या शाला कुम्हारी मे पियर लर्निंग एवं सुक्ष्मदर्शी के महत्व और उपयोग प्रदर्शन का आयोजन किया गया...



दुर्ग:-(मुकेश कश्यप की रिपोर्ट) 
शास पू मा कन्या शाला कुम्हारी मे पियर लर्निंग एवं सुक्ष्मदर्शी के महत्व और उपयोग प्रदर्शन का आयोजन किया गया। पियर लर्निंग के तहत प्रधान पाठक श्री पारसमणि चंद्राकर द्वारा कक्षा 6 वी एवं 7 वी के बच्चों को सन्युक्त रूप से 'हिन्दी से संस्कृत में अनुवाद' कराया गया। इसी प्रकार ' सुक्ष्मदर्शी प्रयोग एवं प्रदर्शन' के तहत शालेय विज्ञान शिक्षक श्री डोमार यादव द्वारा दही में उपस्थित लैक्टोबैसिलस जीवाणु, काई से शैवाल का अध्ययन, फफूंद लगे आचार से कवक का अध्ययन, तालाब  के पानी में उपस्थित  phytoplankton एवं zooplankton ka अध्ययन तथा तना और जड़ का आंतरिक काट कर स्लाइड प्रदर्शन किया गया जिसमे बच्चे अपनी शंका समाधान कर भाऊक एवं जिज्ञासु बने रहे।

No comments