छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी के प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना ...
धमतरी:- बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी के प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्रमांक एक व दो द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में 2अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2023 तक मद्यपान निषेध सप्ताह के अवसर पर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता में एनएसएस स्वयंसेवकों और महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य हमारे राष्ट्र के नागरिकों में बढ़ रही नशा पान के आदत में सुधार हेतु जनसामान्य में जागरूकता लाना है, ताकि हमारे देश में खुशहाली बनी रहे भारत सफलताओं की नई ऊंचाईयों पर पहुंचे।
नारा लेखन प्रतियोगिता में स्वयंसेवकों ने 'हम सबका एक ही नारा, नशा मुक्त हो देश हमारा, जन जन का यही संदेश, नशामुक्त हो अपना देश' आदि स्लोगनों के माध्यम से नागरिकों को मद्यपान निषेध के लिए प्रेरित किया ऐसे ही रंगोली और पोस्टर में विभिन्न रंगों का उपयोग करते हुए नशापान करने से होने वाली बीमारियों, घरेलू हिंसा एवं वित्तीय क्षति को अपनी कलाओं के माध्यम से प्रदर्शित कर मद्यपान निषेध का संदेश दिया।
प्रतियोगिता के आयोजन के पश्चात विजेताओं की घोषणा की गई जिसमें नारा लेखन में प्रथम स्थान पर डिम्पल सोनकर , द्वितीय स्थान पर धनेन्द्र कुमार, तृतीय स्थान पर लक्ष्मी, जिनके निर्णायक प्रो. गोविंद प्रसाद, प्रो. भीखमचंद एवं प्रो.आकांक्षा रहें। पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान पर अवंतिका दीवान, द्वितीय स्थान पर छाया देवांगन और तृतीय स्थान पर सूरज ध्रुव रहें जिनके निर्णायक डाॅ. तामेश्वरी साहू, डाॅ. वेदवती देवांगन एवं प्रो. कामिनी सिन्हा थे।
इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी साहू, द्वितीय स्थान मोनिका ढीमर तथा तृतीय स्थान सृष्टि सिन्हा ने प्राप्त किया जिनके निर्णायक डाॅ. तामेश्वरी साहू, प्रो गोविंद प्रसाद साहू एवं प्रो. कामिनी सिन्हा रहें। उक्त कार्यक्रम में प्रो. श्री कृष्ण कुमार देवांगन रेडक्रॉस अधिकारी ,प्रो निरंजन कुमार एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी इकाई क्रमांक एक, प्रो आकांक्षा मरकाम एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी इकाई क्रमांक दो, वरिष्ठ स्वयंसेवक रूपेश देवांगन, कुशल प्रसाद, योगेंद्र साहू, अपर्णा, संकेत कुमार, लीना, हेमचरण, तरुण, टीमेश, अनिता, खोमेश्वरी, हस्मिका, विभा, बीसमती, योगिता, डिम्पल, माधुरी, भूमिका एवं इकाई क्रमांक एक और दो के समस्त स्वयंसेवक उपस्थित थे।
No comments