छत्तीसगढ़ कौशल न्युज रायपुर:- कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद अब चुनावी सीन क्लियर होता जा रहा है। पहले चरण पहले चरण के लिए 7 नवंबर...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
रायपुर:- कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद अब चुनावी सीन क्लियर होता जा रहा है। पहले चरण पहले चरण के लिए 7 नवंबर को होने वाले मतदान में भाजपा और कांग्रेस के बीच ही सीधा मुकाबला होगा। पहले चरण बस्तर के जिलों और दुर्ग संभाग के राजनांदगांव, कवर्धा और खैरागढ़ जिलों की सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण में प्रदेश की कुल 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इन सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के इन प्रत्याशियों के बीच ही मुकाबला होगा। हालांकि कुछ सीटों पर जोगी कांग्रेस-बसपा और आम आदमी पार्टी समीकरण बिगाड़ सकते हैं।
भाजपा-कांग्रेस के इन उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला...
सीट बीजेपी कांग्रेस:-
बस्तर मनीराम कश्यप -- लखेश्वर बघेल
जगदलपुर किरणदेव सिंह नाम फाइनल नहीं
नारायणपुर केदार कश्यप -- चंदन कश्यप
कांकेर आशाराम नेताम -- शंकर ध्रुव
कोंडागांव लता उसेंडी -- मोहनलाल मरकाम
केशकाल नीलकंठ टेकाम -- संतराम नेताम
दंतेवाड़ा चेतराम अटामी -- छविंद्र महेंद्र कर्मा
अंतागढ़-- विक्रम उसेंडी -- रुप सिंह पोटाई
भानुप्रतापपुर गौतम उईके -- सावित्री मंडावी
कोंटा सोयम मुका -- कवासी लखमा
चित्रकोट विनायक गोयल -- दीपक बैज, वर्तमान बस्तर सांसद
बीजापुर महेश गागड़ा -- विक्रम मंडावी
मोहला- मानपुर संजीव साहा -- इंद्र शाह मंडावी
खुज्जी गीता घासी साहू --- भोलाराम साहू
पंडरिया घोषणा बाकी नीलकंठ चंद्रवंशी
खैरागढ़ विक्रांत सिंह -- यशोदा वर्मा
राजनांदगांव. रमन सिंह -- गिरीश देवांगन
डोंगरगढ़ विनोद खांडेकर -- हर्षिता स्वामी बघेल
डोंगरगांव भरतलाल वर्मा -- दिलेश्वर साहू
कवर्धा विजय शर्मा -- मोहम्मद अकबर।
No comments