Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

करगा का गौरव बना - गुलशन साहू भारतीय नेवी में चयन से गांव में दोहरी खुशी

  छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- करगा निवासी मनहरण लाल साहू ग्रामीण सचिव के सुपुत्र गुलशन का चयन भारतीय नव सेना (नेवी) में चयन होने पर झूम उठा ...

 

छत्तीसगढ कौशल न्युज

कुरूद:- करगा निवासी मनहरण लाल साहू ग्रामीण सचिव के सुपुत्र गुलशन का चयन भारतीय नव सेना (नेवी) में चयन होने पर झूम उठा करगावासी उनकी उपलब्धि से आस पास के गांवों में भी काफी उत्साह है देश सेवा भाव से प्रेरित गुलशन ने अपने अंचल में युवा साथियो को लक्ष्य तय कर तैयारी करें तो सफलता निश्चित होती है। असफलता में ही सफलता प्राप्त होती है लगे रहने से सफलता निश्चित मिलती है।

        युवा जाबाज गुलशन का नेवी में चयन व दीपावली उत्सव के अवसर पर गांव में दोहरी खुशी गांव में आनंद मंगल के साथ प्रत्येक गलियों में भ्रमण कर बैंड बाजे फटाका रोशनी कर किया गया। उक्त कार्य क्रम नव जवान युवा किसान ,वृद्ध जनो माताओं के द्वारा पूरी आनन्द और उत्साह से फूल माला हार पहना कर स्वागत ,अभिनंदन किया गया उनकी ट्रेनिंग स्थल चिल्का झील उड़ीसा के लिए बिदाई दी गयी।

       इस अवसर काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। सरपंच हेम लाल बया ग्राम प्रमुख धनेश पटेल, कौशल कुमार पटेल(प्रधान पाठक)नारायण साहू, अमन साहू ,भूपेंद्र साहू हेमू मरकाम , नोमेश साहू, इंद्र कुमार, नागेश साहू, गैंदु साहू, फणीन्द्र साहू, कृष्ण कुमार साहू, खिलेश्वरी, जागृति, रेशमा चांदनी के साथ -साथ इष्ट मित्रो की मंडली ,रिश्तेदारों ने अभिनंदन व शुभकामनाए सम्प्रेषित किया।

No comments