Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

रेनबो इंग्लिश मिडियम स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

  छत्तीसगढ कौशल न्युज मगरलोङ:- रेनबो इंग्लिश मिडियम स्कूल करेली छोटी (मेघा) में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी मे...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज

मगरलोङ:- रेनबो इंग्लिश मिडियम स्कूल करेली छोटी (मेघा) में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में नन्हें बाल वैज्ञानिकों ने एक से बढ़कर एक आकषर्क और ज्ञानवर्धक स्टाल लगाया था। बाल वैज्ञानिक भविष्य के वैज्ञानिक है बच्चों को निरंतर नई सोच के प्रति प्रेरित करने हेतू यह आयोजन किया गया इस आयोजन में बच्चों ने अपने वैज्ञानिक सोच रचनात्मकता और हुनर का प्रदर्शन उत्साहपूर्वक भाग लेकर किया। स्कूल के डायरेक्टर पारख दास मानिकपुरी के ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से वैज्ञानिक सोच उत्साह और अनुसंधान की मानसिकता के दृष्टिकोण को विकसित करने का प्रयास किया गया। 

प्रदर्शनी में बच्चों ने चंद्रयान - 3 वाटर डिस्पेंसर, सोलर सिस्टम, ट्रैफिक सिग्नल, ड्रिप सिस्टम, चिड़ियाघर,पर्यावरण प्रदुषण, स्वसन तंत्र,ज्वालामुखी, वाटर फिल्टर, लेजर सिक्युरिटी सिस्टम, इको फ्रेंडली फार्मिंग, वाटर पॉल्यूशन, एसिड रैन सहित विभिन्न प्रकार के मॉडलों का प्रदर्शन किया। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर पारख दास मानिकपुरी उपस्थित थे। 
आयोजन को सफल बनाने में प्रबंधक साधना साहू, प्राचार्य, दिप्ती मानिकपुरी, माधुरी निषाद, खिलेशवरी साहू, डामिन साहू, लिलेंद्र साहू, रवि साहू, छबीला साहू, हेमिन साहू, केशन निषाद, सविता साहू, छबीला यादव आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। इस प्रदर्शनी को देखने के लिए अभिभावकों सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

No comments