Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

झिरिया स्कूल में पालको ने किया अनूठी पहल..

  छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- शासकीय प्राथमिक शाला झिरिया में प्रधान पाठक श्री मति छन्नी सिन्हा के नेतृत्व में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति ...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज

धमतरी:- शासकीय प्राथमिक शाला झिरिया में प्रधान पाठक श्री मति छन्नी सिन्हा के नेतृत्व में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति तथा पालकों का मासिक बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें पालकों की सामुदायिक सहभागिता से शासकीय प्राथमिक शाला झिरिया के सभी बच्चों के लिए टाई बेल्ट और आईडी कार्ड बनवाया गया। इस प्रकार की गणवेश की ब्यवस्था से बच्चो में स्वअनुशासन, स्वच्छता, नैतिक मूल्यों का विकास विद्यालय में शैक्षिक माहौल का निर्माण किया जा रहा।

               जिसका वितरण शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के के अध्यक्ष श्रीमती उमेश्वरी नगारची ,उपाध्यक्ष हेमंत कुमार साहू, पंचायत प्रतिनिधि श्रीमती भानुमति मनोज साहू, शिक्षाविद् लाल जी साहू, विशेष आमंत्रित सदस्य हीरालाल यादव, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य श्री राजकुमार धीवर, गौतम सिन्हा, अंगद ध्रुव, पोखन लाल साहू, संतोष कुमार यादव, तामेश्वरी ढीमर, सावित्री ढीमर, मनोज कुमार निर्मलकर, जीधन पटेल, संकुल केंद्र झिरिया के संकुल समन्वयक भागबली जोशी, शासकीय प्राथमिक शाला झिरिया के प्रधान पाठक छन्नी सिन्हा, धनेश्वरी साहू, शंकर लाल ध्रुव, सोहन लाल साहू सहायक शिक्षक और रसोईया रितु यादव, धरमीन सिन्हा और सभी बच्चे उपस्थित थे।

No comments