Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

चुनावी चर्चा से परेशान दुकानदार ने लगाया पोस्टर

  छत्तीसगढ कौशल न्युज लाल कुमार मुंगेली:- जिले में चुनावी विश्लेषण से परेशान दुकानदार ने दुकान के बाहर पोस्टर टांग दिया है, जिसमें लिखा है 3...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज

लाल कुमार मुंगेली:- जिले में चुनावी विश्लेषण से परेशान दुकानदार ने दुकान के बाहर पोस्टर टांग दिया है, जिसमें लिखा है 3दिसम्बर का इंतज़ार करें” राजनीतिक बहसबाज़ी करके अपना और हमारा समय ख़राब न करें।

दुकान मालिक का कहना है कि उनके पान और पान दुकान से लगे चाय दुकान में रोज नये-नये लोगों के बीच अलग चुनावी विश्लेषण किया जाता है और अंत में विवाद तक जा पहुंचता है, इसके चलते खासकर रात के समय चुनावी चर्चा करने वालों के बीच बहसबाज़ी से लेकर विवाद और हार जीत की शर्त होती है, जिससे दुकानदारी में नुकसान हो रही है। 

No comments