छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- मानस शक्ति केंद्र खैरा का दीवाली मिलन ग्राम सिंधौरी कला में भगवान श्री रामचंद्र जी की छायाचित्र पर पूजन वंदन,...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरूद:- मानस शक्ति केंद्र खैरा का दीवाली मिलन ग्राम सिंधौरी कला में भगवान श्री रामचंद्र जी की छायाचित्र पर पूजन वंदन, पुष्प माला से पंडित जगजीवन प्रसाद मिश्रा जी के मंत्र उच्चारण से संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अथिति अर्जुन पुरी गोस्वामी जी, एचडी साहू जी मानस शक्ति केंद्र खैरा के अध्यक्ष लोकेश्वर सिन्हा, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष गजेंद्र साहू जी, सरपंच भानु प्रताप साहू जी के मुख्य अतिथि में पूजन वंदन के कार्यक्रम संपन्न हुआ। तत्पश्चात मानस गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें सर्वप्रथम पुष्प के रूप में युवराज सिंह कन्हारपुरी, द्वितीय पुष्प के रूप में प्रेमलाल साहू जी गुदगुदा एवं तृतीय वक्ता के रूप में डॉक्टर लोकेश साहू जी खमरिया, चतुर्थ वक्त के रूप में नरसिंह साहू जी चिरपोटी के द्वारा वक्तव्य प्रदान किया गया। अर्जुन पुरी गोस्वामी जी, एचडी सर जी का उद्बोधन हुआ, बीच-बीच में भजन कार्यक्रम श्री मनीराम साहू जी खिलेश्वर प्रसाद साहू जी बानगर ,मनोज कुमार साहू जी मोंगरा के द्वारा भजन में संगीत में सहयोग प्रदान किया गया।
इसी क्रम में मानस के पुरोधा रामायणी के द्वारा प्रवचन किया गया जिसमें खूब लाल साहू जी कोदू राम चंद्राकर जी चंपालाल साहू जी महेंद्र कुमार साहू जी लोमश साहू जी वक्ताओं ने शुभ संदेश हमारे मानस प्रेमी जनों को आशीर्वचन प्रदान किया इस आयोजन को विशेष रूप से सफल बनाने में मानस शक्ति केंद्र मरौद के सचिव पुष्पा चंद्राकर ,शांता देवी साहू सिंधौरी खुर्द एवं उमरगांव नगरी से आए हुए हेमलता साहू ने इस आयोजन की सफलता के लिए ₹1000 सहयोग प्रदान कर शक्ति केंद्र को सम्मान प्रदान किया। इस आयोजन को सफल बनाने में विशेष रूप से सहयोग प्रदान किए हैं जितेंद्र साहू चंद्रकांत मिश्रा द्वारा संचालन किया गया।
सभी अतिथियों के लिए भोजन प्रसादी की ब्यवस्था गजेंद्र साहू के द्वारा किया गया। इस अवसर पर गुलाप साहू, चंद्रिका प्रसाद चन्द्राकर ,रामचंद पटेल ,प्रेम चंद साहू, प्रदीप साहू, ईश्वर साहू ,लोमश साहू ,कमलेश साहू ,हेम लाल यादव ,रमेश दीवान ,इंदल साहू ,शेखन साहू ,मनी राम साहू ,चुरामन साहू ,सियाराम हेमरॉज साहू ,शान्ता साहू ,शेखन साहू ,नरेश पटेल ,श्याम लाल पटेल ,सोमदत्त साहू ,नंद कुमार साहू भुनेश्वर पटेल के साथ तुलसी चर्चा मानस परिवार व दंतेश्वरी मानस मंडली के साथ बहुत संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।उक्ताशय की जानकारी शक्ति केंद्र सचिव मनोज साहू द्वारा दी गई।
No comments