Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

Dhamtari: जिले में अंग्रेजी शराब दुकान में नही मिल रही है शराब

  छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:-  जिले भर के शराबियों में नाराजगी देखी जा रही वजह है कि लगभग जिले भर की अंग्रेजी शराब दुकान में कुछ बीयर मात्र ...

 




छत्तीसगढ कौशल न्युज

धमतरी:- जिले भर के शराबियों में नाराजगी देखी जा रही वजह है कि लगभग जिले भर की अंग्रेजी शराब दुकान में कुछ बीयर मात्र के सिवाय शराब दुकान खाली पड़ा हुआ है हमे कर्मचारी ने बताया दिवाली और चुनाव में पूरी शराब समाप्त हो गई है सप्ताह भर से अंग्रेजी शराब की कमी पूरे जिले में है। पता चला है कि शराब दुकानों से मनपसंद शराब नहीं मिलती व मीडियम रेंज की शराब की भारी शॉर्टेज रहती है। कर्मचारियों ने बताया गोदाम से मिडियम रेंज की शराब की सप्लाई नहीं की जाती। जिससे ग्राहको में काफी नाराजगी बनी रहती है।

शराब प्रेमी मजूबूरन ही पड़ोसी जिले से मिडियम रेंज की शराब खरीदने को मजबूर रहते है।

जिले के शराब दुकान में कोई ब्रांड नही - रॉयल स्टेट, ब्लेंडर प्राइड, सिग्नेचर, 100पाइपर, ओल्ड मोंक, आरएस, आरसी, सिग्नेचर, आफ्टर डार्क, सिंबा, प्राइम टाइम, एसी ब्लैक, राॅयल प्राइड, फ्रंट लाइन, पिस्टल, गोवा जैसी ब्रांड से ग्राहक खाली लौट रहे है।

ग्राहक की मांग - शराब दुकान के सेल्समैन ने नाम न लिखने के शर्त पर बताया कि मीडियम रेंज में ऑफिसर चॉइस, मेगाडी लाइट, मेड ऑफ, बकारडी और आरएस आरसी अभी नहीं आ रहा है, काफी समय से ज्यादा हो गया मीडियम रेंज की शराब नहीं आ रही है, क्यों शराब नहीं आ रही है इसकी जानकारी नहीं है। ग्राहक भी मनपसंद शराब नहीं मिलने से नाखुश हो रहे हैं, मीडियम रेंज की शराब मांगने की अपील करते हैं ग्राहक।

No comments