छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरुद:- ग्राम हीरा गाड़ाडीह में माता शीतला व पूर्वजो के आशीर्वाद से प्रति वर्ष के भाति इस वर्ष भी 55वाँ वर्ष 27नवम्...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरुद:- ग्राम हीरा गाड़ाडीह में माता शीतला व पूर्वजो के आशीर्वाद से प्रति वर्ष के भाति इस वर्ष भी 55वाँ वर्ष 27नवम्बर 2023 दिन सोमवार कार्तिक पूर्णिमा के पवन पर्व पर ग्राम हीरा गाड़ाडीह कुरुद में मंडाई मेला का आयोजन रखा गया है दोपहर 2 बजे से देवी देवताओं का आगमन व सम्मेलन शाम 4 बजे से मनमोहक मीना बाजार का आनंद साथ रात्रि कालीन मनोरंजन के लिए रंग संध्या महासमुंद की प्रस्तुति होगी स्थान बाजार चौक हीरा गाड़ाडीह। यह जानकारी महेश धुव्र हरीश दीवान व ग्रामीण कोतवाल ने दी।
No comments