Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बाबा घासीदास जी के अमूल्य विचार एवं शिक्षाएं जनकल्याण हेतु हमें सदैव प्रेरित करती रहेंगी - रंजना साहू

  छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- 'मनखे-मनखे एक समान' का संदेश देकर समाज में नई जागृति लाने वाले, समाजिक समरसता के प्रेरक सतनाम पंथ के ...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज

धमतरी:- 'मनखे-मनखे एक समान' का संदेश देकर समाज में नई जागृति लाने वाले, समाजिक समरसता के प्रेरक सतनाम पंथ के प्रवर्तक, संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर धमतरी शहर के जोधापुर वार्ड, मंहत घासीदास वार्ड, साल्हे पारा वार्ड, जालमपुर वार्ड सहित विभिन्न वार्डों में जाकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने जैतखाम की पुजा अर्चना कर गुरु घासीदास बाबा से आशीर्वाद लिए एवं समस्त समाज जनों को परम पूज्य संत गुरु घासीदास जी की जयंती पर शुभकामनाएं दिए। 

           पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा कि बाबा घासीदास जी के अमूल्य विचार एवं शिक्षाएं जनकल्याण हेतु हमें सदैव प्रेरित करती रहेंगी। 

मानवतावादी विचारों को जन जन तक पहुंचाने, पशु हिंसा ,भेदभाव, छुआछूत, असमानता को मिटाने के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले गुरु घासीदास बाबा जी थे। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि गुरु बाबा प्रेम व मानवता के अद्वितीय पुजारी हैं जिन्होंने समाज में समानता, एकता, भाईचारा का सन्देश देकर समाज सुधारक किए।



             इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ दयाशंकर सोनी, शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, भाजयुमो महामंत्री जय हिंदुजा, पार्षद हेमंत बंजारे, दिलीप पटेल, आशीष रात्रे, कृष्णा चंदेल, जीत टण्डन, दयाराम लहरे, कुमारी बाई कोसरे, चमेली बाई लहरे, गंगा बाई कोसरे, प्रहलाद पटेल, मनीष टण्डन सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

No comments