Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

गंगरेल में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

  छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- विकसित भारत संकल्प यात्रा आज ग्राम पंचायत गंगरेल में सबेरे 11 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमे केंद्र ...

 



छत्तीसगढ कौशल न्युज

धमतरी:- विकसित भारत संकल्प यात्रा आज ग्राम पंचायत गंगरेल में सबेरे 11 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमे केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई, विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ में लगे एलईडी द्वारा ग्रामीणों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया एवं हितग्राहियों को केन्द्रीय पोषित योजनाओं से लाभान्वित किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं का लोगों को जानकारी दी गई एवं हितग्राहियों से पात्रतानुसार फॉर्म भराया गया। साथ ही आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी दिया गया। तथा उज्जवला योजना के हेतु आवेदन लिया गया। 

            मेरी कहानी मेरी जुबानी‘ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहीयो ने बताया की उन्हें जब से अपना पक्का आवास मिला है तब से उनके जीवन स्तर में काफी सुधार आया है, वे पहले अपने परिवार के साथ कच्चे घर में रहते थे जिस वजह से उनके परिवार को विभिन्न मौसमों में अलग अलग समस्याओं का सामना करना पड़ता था बरसात में कहीं छत से पानी टपकता था तो कहीं कीड़े मकोड़ों और सांप का डर बना रहता था पर अब ‘मोदी की गारंटी‘ की वजह से उन्हें पक्का घर मिला है और वो बहुत खुश हैं। वहीं उज्जवला योजना में हितग्राहीयो ने बताया की उन्हें इस योजना के माध्यम से मुफ्त गैस सिलेंडर कनेक्शन प्राप्त हुआ।      

   पहले रेखा लकड़ी का इस्तेमाल कर खाना बनाती थीं, अब मुफ्त गैस कनेक्शन मिलने से उन्हें खाना बनाने में किसी प्रकार की परेशानी नही होगी। धुऑं से भी मुक्ति मिल गयी है साथ ही समय का भी बचत होता है। जिससे अन्य कार्य करने में समय मिल जाता है। इसके साथ ही कार्यक्रम के रासायनिक खाद से होने वाली हानि से सभी को अवगत कराया गया एवं जैविक खाद के उपयोग हेतु लोगो को जागरूक किया गया। इस अवसर पर हितग्राहियों को केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी योजना के अंतर्गत विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया।

               जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आम जनता को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयाॅ भी वितरित की गई। 

इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएँ जैसे-स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, स्वास्थ्य सेवाएँ आदि जैसी सुविधाएँ प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।

     कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की सरपंच रमेश काढ़े , उपसरपंच संतोष नेताम पंच कीर्तन जी रोजगार सहायक मालती निषाद, ग्रामीणजन एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें। जहां केन्द्र पोषित योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाएगा।

No comments