Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

श्री मद भाग़वत कथा के पठन एवं श्रवण से मानव को सांसारिक कष्टों से मुक्ति मिलती है — कविता योगेश बाबर

  छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- रीवागहन में नाव दुर्गोत्सव समिति एवं समस्त ग्राम वासियो के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयो...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज

धमतरी:- रीवागहन में नाव दुर्गोत्सव समिति एवं समस्त ग्राम वासियो के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है कथा के अंतिम दिवस गीता प्रवचन विष्णु यज्ञ पूर्णाहुती एवं भंडारा के अवसर पर जिला पंचायत वन समिति सभापति कविता योगेश बाबर ग्राम रीवागहन पहुँची और श्रीकृष्ण जी की आरती कार्यक्रम में सहभागी बनी श्रीमद्भागवत कथा के व्यास पीठ पर सुमधुर कथावाचक श्री राजू महाराज द्वारा समस्त ग्राम वासियों को श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा है इस अवसर पर श्रीमती बाबर ने कथा स्थल पर मौजूद धर्म प्रेमी श्रोता बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा की रचना महर्षि वेद

व्यास ने की थी जिसके अंदर 335 अध्याय 18000 श्लोक व बारह स्कंध है श्रीमद्भागवत ग्रंथ को सभी ग्रंथों का सार माना गया है इसमें भगवान की सभी लीलाओं का वर्णन मिलता है।

        श्रीमदभागवत ग्रंथ मोक्षदायिनी ग्रंथ है राजा परीक्षित को इस कथा को सुनने के बाद ही मोक्ष की प्राप्ति हुई थी प्राणि जगत में इसे सुनने से मुक्ति प्राप्त होती है मन का शुद्धिकरण भी इस कथा के श्रवण एवं वाचन से होता है जहाँ हमें चाहिए की आज के इस भौतिक युग में और भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में से कुछ समय निकालकर हमें इसका श्रवण पठन करना चाहिए जिससे हम अपने जीवन के लिए मुक्ति का मार्ग प्रशस्त कर सके कार्यक्रम के इस अवसर पर पूर्व ज़िला पंचायत सभापति अमरदीप साहू हुलार कोरराम रामचंद साहू एवं आयोजन समिति के समस्त सदस्य मातृ शक्तियाँ एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे

No comments