Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

प्रभु की भक्ति में है शक्ति,जो जीवन की नय्या को भवसागर से पार करा देती है: रंजना साहू

  छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- श्रीमती लता खूबलाल हिरवानी एवं श्रीमती त्रिवेणी अनिल गजपाल परिवार के द्वारा सात दिवसीय दिव्य संगीतमय श्री रुद्...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज

धमतरी:- श्रीमती लता खूबलाल हिरवानी एवं श्रीमती त्रिवेणी अनिल गजपाल परिवार के द्वारा सात दिवसीय दिव्य संगीतमय श्री रुद्रेश्वर शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन रुद्री रोड के पास महात्मा गांधी वार्ड किया जा रहा है, जिसमें आचार्य पंडित मनोज दुबे जी महाराज के सुमधुर वाणी से श्री शिव महापुराण श्रवण महाअभिषेक संपन्न हो रहा है, इस पावन अवसर पर चतुर्थ दिवस में कथा का रसपान करने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू पहुंची। सर्वप्रथम व्यास पीठ को प्रणाम कर महाराज जी को श्रीफल साल भेंट करते हुए आशीर्वाद लिए। 

        आचार्य पंडित मनोज दुबे के द्वारा चतुर्थ दिवस में श्री कार्तिकेय एवं प्रथम पूज्य श्री गणेश जन्म का कथा सुनने का सौभाग्य श्रोतागणों को मिला। कथा रसपान करने एवं महाआरती में शामिल होकर श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि जीवन का सौभाग्य है कि भगवान शिव की कथा श्रवण करने एवं महाआरती में सम्मिलित होने का परम सौभाग्य मुझे मिला, निश्चित ही धर्म की नगरी धमतरी में निरंतर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हो रहे हैं जिसे पूरा धर्म धरा धाम धर्ममय हो गया है, प्रभु की भक्ति में शक्ति है जो जीवन की नय्या को भवसागर से पार करा देती है। 

        मनुष्य जीवन में धर्म और कर्म एक पहलू है, हमारे जीवन उद्धार करने के लिए प्रभु की भक्ति से धर्म कि प्राप्ति एवं सेवा भाव से अच्छे कर्म कर सद्कर्म की प्राप्ति हो सकती है, जिससे हमारे जीवन के उद्धार का मार्ग प्रशस्त होगा। कथा स्थल पर हिरवानी परिवार एवं गजपाल परिवार के साथ बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।

No comments