Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

झिरिया में जोन स्तरीय अंगना मा शिक्षा प्रशिक्षण सम्पन्न

  छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- अंगना में शिक्षा के तहत प्रशिक्षण प्राथमिक शाला झिरिया में कंडेल संकुल एवं झिरिया संकुल द्वारा संयुक्त कार्यक्...

 



छत्तीसगढ कौशल न्युज

धमतरी:- अंगना में शिक्षा के तहत प्रशिक्षण प्राथमिक शाला झिरिया में कंडेल संकुल एवं झिरिया संकुल द्वारा संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे दोनों संकुल के 50 प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजन वंदन के साथ हुई पश्चात प्रेरणा गीत रूपेश कंवर ,शंकर ध्रुव ,द्वारा प्रस्तुति करण किया गया। मास्टर ट्रेनर्स श्रीमती पेमेश्वरी साहू प्रधान पाठक झिरिया द्वारा प्रशिक्षण की शुरुआत की गई प्रशिक्षण आगामी तीन माह जनवरी ,फरवरी व मार्च के लिए जोन के प्रत्येक प्राथमिक शाला स्कूल में कक्षा पहली ,दूसरी में पढ़ने वाले बच्चो की माताओं को आमंत्रित है माह के अंतिम सप्ताह प्रशिक्षित किया जावेगा ।प्रशिक्षण में भाषा व गणित के लिए अलग- अलग गतिविधि बताया गया जिसमें आओ शब्द बनाओ आओ मंडल बनाए कुर्सी दौड़ संग बाते, आवाजों की गिनती रिंग फसाओ नाम बताओ ,गोटा संग गतिविधि करके बताया गया। 

            इस अवसर पर संकुल समन्वयक ,दया शंकर सिन्हा कंडेल भगबली जोशी झिरिया,ने अपने विचार रखे कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है स्थानीय स्तर में माताओं को आमंत्रित कर सौ प्रतिशत माताओं को दिया जाए। अंत मे मनोज कुमार साहू द्वारा आभार व प्रशिक्षण को समेकित रूप में अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें अपना पूरा समय बच्चो को गतिविधियों के साथ पियर लर्निंग में मौका देकर सिखाने में लगाना चाहिए ,योजना बनाकर कार्य करने से सफलता प्राप्त होती है अतः सकारात्मक विचारों के साथ काम करने से हम लक्ष्य कोआसानी से प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर शिक्षक ,धनेश्वरी साहू ,शंकर ध्रुव, सोहन लाल साहू रूपेश कंवर पेमेश्वरी साहू,उर्मिला पाटिल ,रविन्द्र कुमार यादव उपस्थित थे।

No comments