Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

Kurud: मड़ई मेले में खड़खड़िया और अवैध शराब की बिक्री खुलेआम..

  छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- कुरुद थाना क्षेत्र के तहत होने वाले मड़ई मेले में खड़खड़ि या जुआ चलने और अवैध शराब की बिक्री हो रही है। ग्रामीणों...

 



छत्तीसगढ कौशल न्युज

धमतरी:- कुरुद थाना क्षेत्र के तहत होने वाले मड़ई मेले में खड़खड़ि या जुआ चलने और अवैध शराब की बिक्री हो रही है। ग्रामीणों ने कुरुद पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाया है। ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगातार क्षेत्र के किसी ना किसी ग्राम में मेला मड़ई जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इन मेला मड़ाई में खुलेआम खडखड़िया के फड़ लगाए जाते हैं और शराब की बिक्री की भी खुली छूट होती है। इसी कड़ी में कुरुद पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि इस गांव में खेल मैदान के पास खडखडिया नामक जुआ खेलवाकर पैसा लगवाकर हार जीत का दाव लगवाकर खडखडिया नामक जुआ खेल रहे हैं।

           पुलिस ने मौके पर एक व्यक्ति मिला जो लोगो से पैसा लेकर हारजीत का खेल झंडा, मुण्डा, चिडी, हुकुम, पान,एवं ईट चिन्ह के ऊपर खडखडिया नामक जुआ खेलवाते पकड़ा गया एवं खेलने वाले पुलिस को देखकर भाग निकले पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम माधो ध्रुव पिता छन्नु ध्रुव उम्र 58 वर्ष साकिन राजपुर थाना मगरलोड जिला धमतरी का रहने वाले बताने पर तलाशी लेने पर, फड से एक नग प्लास्टिक डिब्बा एवं एक नग प्लास्टिक का फड जिसमें झंडा, मुण्डा, चिडी, हुकुम, पान, एवं ईट बना एवं 06 नग प्लास्टिक का गोटा जिसमें चारो ओर झंडा, मुण्डा, चिडी, हुकुम, पान,एवं ईट चिन्ह बना हुआ मिला फड से 1520 रूपये नगद एवं पास से 300 रूपये मिला कुल जुमला 1820 रूपये जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 6 (क) छत्तीसगढ जुआ अधिनियम वर्ष 2022 का घटित करना पाये जाने से दिनांक 20.01.2024को मौके पर संपूर्ण कार्यवाही कर मामला अजमानतीय होने पर आरोपी को मय जप्ती माल के गिरफ्तार आगे की कार्यवाही की जा रही हैं।

No comments