Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम चोरभट्टी में 12 फरवरी से 16 फरवरी तक राम कथा का आयोजन, कथावाचक प. श्री कपिल कुमार शर्मा जी होगें

छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- ग्राम चोरभट्टी के पावन धरा पर दिनांक 12 फरवरी दिन सोमवार से 16 फरवरी 2024 तक शुक्रवार तक समय 12:00 बजे से 3:30 ...



छत्तीसगढ कौशल न्युज

कुरूद:- ग्राम चोरभट्टी के पावन धरा पर दिनांक 12 फरवरी दिन सोमवार से 16 फरवरी 2024 तक शुक्रवार तक समय 12:00 बजे से 3:30 बजे तक मानस मंथन परम पूज्य आचार्य पंडित श्री कपिल कुमार शर्मा जी की, श्री रामचरितमानस के रस सिद्ध प्रवक्ता माना एस मधुकर (संस्थापक नीलगिरी आश्रम हैबीपुरा (व्यवारा) म. प्र. के मुखारविद से अविरल कथा प्रवाहित होगी।

जिसमें सभी कथा रूपी गंगा में श्रवण करने समस्त ग्रामवासीयो ने सादर आमंत्रित किए है। 

        तथा कार्यक्रम स्थान बाजार चौक प्रांगण चोरभट्टी समय दोपहर 12:00 बजे से संध्या 3:30 बजे तक टिप 16.2.2024 को मानस मंथन समय 10:00 बजे से 1:00 बजे तक महाप्रसादी (भंडारा) वितरण किया जाएगा।

No comments