बालोद:-गरीब और मजबूर छोटे छोटे लोगों को तंग कर अवैध उगाही करने वाले पुलिस आरक्षको के उगाही से तंग आकर आज एक महिला ने बालोद जिले के जय स्तम्भ...
बालोद:-गरीब और मजबूर छोटे छोटे लोगों को तंग कर अवैध उगाही करने वाले पुलिस आरक्षको के उगाही से तंग आकर आज एक महिला ने बालोद जिले के जय स्तम्भ चौक में अपने दो छोटे बच्चों व पति के साथ धरने पर बैठ गई, और आत्मदाह करने की धमकी देने लगी, महिला के द्वारा बालोद पुलिस के आरक्षक लावन राजपूत, और मनीष राजपूत से बचाने की तख्ती लिए हुए थी, जिसका वीडियो पूरे सोशल मीडिया मे आग की तरह फैल गया है, जिसमें महिला पुलिस को खरी खोटी सुनाते नज़र आ रही है,,,
महिला द्वारा आरोप है कि उक्त सिपाहियों द्वारा पूर्व में भी झूठे आरोप लगा कर पैसों की उगाही की गई हैं, और बार बार पैसों के लिए तंग किया जा रहा है,महिला ने इनके अवैध वसूली से परेशान होकर पूरे परिवार समेत आत्मदाह की इच्छा जाहिर की है, सूत्रों के मुताबिक इन सिपाहियों की शिकायत पूर्व में भी की जा चुकी है, जिले के नए एसपी के पदभार ग्रहण करते ही पहले ही दिन कुछ युवको ने लिखित शिकायत बालोद एसपी से करते हुए कारवाई की मांग की थी,,
पूर्व में दिये गए बालोद एसपी को आवेदनइसके बावजूद इसके आरक्षको के उपर कारवाई ना कर उन्हें यथावत रखा गया था, जिस महिला ने ये कदम उठाया वो निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड चुकी है, और मुस्लिम धर्म छोडकर सनातन धर्म अपना चुकी है,,फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच कर रहे है,,,
No comments