Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

हरदिहा साहू समाज के द्वारा आयोजित सामाजिक सामूहिक आदर्श विवाह में शामिल हुई पूर्व विधायक रंजना साहू, नवदम्पत्तियों को दिए बधाई

  छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- हरदिहा साहू समाज जिला धमतरी के द्वारा सामाजिक सामूहिक आदर्श विवाह आयोजित हुआ, जिसके अंतर्गत 27 जोड़े युवक युवत...

 

छत्तीसगढ कौशल न्युज

धमतरी:- हरदिहा साहू समाज जिला धमतरी के द्वारा सामाजिक सामूहिक आदर्श विवाह आयोजित हुआ, जिसके अंतर्गत 27 जोड़े युवक युवती परिणय सूत्र में बंधे, इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई सर्वप्रथम पूर्व में स्वीकृत विधायक निधि से नवनिर्मित किचन शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया, इस अवसर पर पूर्व विधायक रंजना साहू ने सभी 27जोड़ो को वैवाहिक जीवन की बधाई दिए और समाजजनों को रचनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने की बधाई देते हुए कहा कि यह पहला सराहनीय है इसे होने वाले फिजूल खर्चो से बचाया जा सकता है।

सामाजिक एकता से सामूहिक विवाह किया जाना समाज में एकता की भावना को प्रोत्साहित करता है, यह सभी परिवारों को एक साथ आने का मौका देता है जिससे सामाजिक जुड़ाव की मजबूती आती है, समृद्धि और सुरक्षा की भावना का सामूहिक विवाह एक परिचय है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि किसी विशेष आवश्यकता के साथ रिश्तो का समर्थन सामूहिक विवाह के द्वारा किसी आर्थिक संकट में या समस्याओं में पड़े व्यक्ति को समर्थन और मदद किया जा सकता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या वर-वधू को आशीर्वाद देने समाजजन उपस्थित रहे।

No comments