Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सेलदीप स्कूल में न्योता भोजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  कुरूद:- प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सेलदीप के समस्त शिक्षकों द्वा...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

कुरूद:- प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सेलदीप के समस्त शिक्षकों द्वारा प्रथम भोजन न्योता दिया गया। भोजन न्योता में कुल 220 बच्चों व पालकों को पूरक आहार के रूप में पोषक तत्वों से भरपूर केला एवं अंगूर फल का वितरित किया गया। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों में पोषण तत्वों की कमी कारण एवं उनके दुष्परिणाम पर प्रकाश डाला गया। कुपोषण से बचने एवं उसे दूर करने के उपायों पर पालकों से चर्चा किया गया साथ ही पालकों एवं ग्रामवासियों को विद्यालय में न्योता भोजन देने हेतु प्रेरित किया गया।

     इस कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच श्रीमती पुष्पलता साहू द्वारा मार्च महीने में भोजन न्योता पंचायत की तरफ से देने की घोषणा किया गया जिसमें नेमचंद साहू उपसरपंच, सुखित राम ध्रुव प्रधान पाठक माध्य. स्कुल गोपेश्वरी ध्रुव प्रधान पाठक प्राथ. शाला, तेजराम साहू, राजेंद्र कश्यप, नोहर साहू, छबिलाल निषाद, मिलेश्वरी साहू, अनीता साहू, दीपा साहू, डिगेश्वर साहू,उर्वशी निषाद, सुनीता साहू, दुलेश्वरी निषाद, गोदावरी साहू, धानबाई साहू, लोकु दीवान, पिंकी यादव, झुना बाई दीवान थे।

No comments