छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- माँ दन्तेश्वरी हाईस्कूल रत्नाबांधा, धमतरी में धूमधाम के साथ बसंत पंचमी, मातृ-पितृ दिवस मनाया गया एवं छोटे बच्...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- माँ दन्तेश्वरी हाईस्कूल रत्नाबांधा, धमतरी में धूमधाम के साथ बसंत पंचमी, मातृ-पितृ दिवस मनाया गया एवं छोटे बच्चो का विद्यारंभ संस्कार किया गया। इस अवसर पर मनमोहक और मनभावन रूप से सजे विद्यालय प्रांगण में विधिवत् रूप से ज्ञानदायनी माँ सरस्वती, माँ गायत्री एवं श्री गणेश की पूजा अर्जना कर इस उत्सव की परंपरा का निर्वहन किया गया। गायत्री परिवार से आये श्री संदीप देशमुख, चन्द्रप्रभा, चन्द्रकला, कुमार अभिषेख के द्वारा विद्यालय परिसर में विधि विधान से मंत्रोचार के साथ पूजा सम्पन्न किया गया साथ ही यज्ञ भी कराया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के भजन का भी गयन किया गया।
जिसके बाद विद्यारंभ संस्कार में छोटे बच्चो को विद्यालय द्वारा स्लेट, पेन्सिल प्रदान कर विद्यारंभ संस्कार प्रारंभ किया गया जिसमें छोटे बच्चो को ओम शब्द लिखवाया गया। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चो ने अपने माता-पिता की पूजा कर उनका अशिवार्द लिया बच्चो के द्वारा थाली सजाकर मिठाई, गुलाल के साथ अपने माता पिता का विधिवत् रूप से पूजा करते हुए उनकी परिक्रमा भी किया गया। जिसमें कक्षा केजी 01 से 10 वीं तक के बच्चे सम्मिलित थे। संस्था कि प्रभारी प्राचार्या श्री मती लक्ष्मी रावटे ने बताया कि सरस्वती पूजन के साथ यज्ञ भी सम्पन्न कराया गया।छोटे बच्चो ने मंत्रोच्चरण के साथ अपने माता पिता का विधिवत् पूजन किया गया। विद्यारंभ संस्कार में सिद्धी साहू, डिया देवांगन, श्रेयांश रजक, वंदना साहू, देविशा यादव, हर्ष बंजारे, देवांशी साहू के साथ अन्य बच्चो का संस्कार कराया गया। कार्यक्रम में पालक राम कुमार, भारती देवांगन, राजेन्द्र महिलांग, पेमीन महिलांग, दीपक चेलक, गुंजा चेलक, डिकेश साहू, सतरूपा साहू, व्यास महिलांग, कमलेश्वरी महिलांग, सूरज देवांगन, कल्याणी देवांगन, राकेश वसुन्धरा निषाद, दीपक लक्ष्मी रजक, सुनील मीनपाल, मंजू मीनपाल उपस्थित थे। साथ ही शिक्षिका श्रीमती लीला साहू ने कहा कि आज हम सभी एक साथ मातृ पितृ दिवस और बसंत पंचती के साथ साथ विद्यारंभ संस्कार का पर्व मना रहे है। यह कितना ही मोहक और भाऊक करने वाला पल है कि सभी बच्चे अपने माता पिता के साथ एक साथ पूजा वन्दना कर इस परंपरा को निभा रहे है। इसी प्रकार के कार्यक्रमो करने से बच्चो में संस्कार आता है जिसमें विशेष भूमिका माता पिता एवं विद्यालय की होती है। कार्यक्रम के बाद प्रसादी वितरण किया गया। इस अवसर पर शिक्षक भारती शांडिल्य, ममता कहार, लिखनदास, मोहन साहू, नुरेन्द्र साहू, पिंकी साहू, शिवांगी शर्मा, शिफाली सिंह, मोनिका धु्रव, रोशनी देवदास, भूखिन ध्रुव सहित पालक एवं बच्चे उपस्थित थे।
No comments