Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सेवा निवृत प्रधान पाठक एम. आर .कमलवंशी ने उड़ेना में कराया न्योता भोजन

  छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- शासकीय प्राथ. व माध्यमिक विद्यालय प्रधान मंत्री शक्ति पोषण आहार योजना केअंतर्गत  ग्राम कंडेल के वरिष्ठ समाज से...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज

धमतरी:- शासकीय प्राथ. व माध्यमिक विद्यालय प्रधान मंत्री शक्ति पोषण आहार योजना केअंतर्गत  ग्राम कंडेल के वरिष्ठ समाज सेवी  शिक्षा के लिए समर्पित ,सेवा निवृत प्रधान पाठक एम .आर .कमल वंशी द्वारा आज विद्यालय में उपस्थित दर्ज140बच्चो को अतिरिक्त पूरक पोषण आहार के रूप में  कुल 135बच्चो व रसोईया सहायिका एवम शिक्षको को बिस्किट केला इत्यादि पूरक पोषण आहार पर्याप्त मात्रा में बच्चो के लिए उपलब्ध कराया गया । इस अवसर पर मध्यान्ह भोजन शक्ति पोषण आहार ,न्योता भोजन प्रभारी शिक्षक मनोज कुमार साहू  ने उपस्थित जनों व बच्चो को पौष्टिकभोजन की जानकारी के साथ- साथ कुपोषण से बचने के उपाय पर प्रकाश डालते हुए, न्यौता भोजन के उद्देश्य को बताया कि ,समुदाय से अकेले पन को दूर करना बच्चों में पोषक मूल्य में वृद्धि  करना,शाला और समुदाम के मध्य आपसी तालमेल के विकास में सहायक सभी समुदाय में सामाजिकता का विकास, समानता, सहभावना का विकास किया जावेगा।

प्रधान पाठक प्राथमिक शाला कौशल कुमार पटेल द्वारा न्योता भोजन हेतु  प्रेरित कर न्यौता भोजन आमंत्रण देने वाले  एम आर कमलवंशी का स्वागत वन्दन अभिनन्दन करते हुए, सादर धन्यवाद ज्ञापित किया ।उपस्थित पालकों बच्चों को अपने  जन्म दिनाँक व  अपने माता पिता ,पालको के जन्म दिवस, शादी की साल गिरह ,विशेष उत्सव ,तीज त्योहारों के अवसरों पर विद्यालय में बच्चों के लिए पूरक पोषण आहार भेंट। करने के लिए  प्रेरित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय  के शिक्षक शिक्षिका, बिष्णु प्रसाद हिरवानी, पी. के. देवदास ,केशव राम सिन्हा ,मोनिका दीवान, नेहा हिंदुजा , भगवती पटेल, कु .उर्मिला पाटिल, उपस्थित थे।

No comments