Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

थानूराम साहू ने शिक्षा को बढ़ावा देने सेलदीप स्कूल में किया प्रोजेक्टर प्रदान

  छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- विद्यालयीन शिक्षण में गुणवत्ता लाने और उन्हें आधुनिक टेक्नोलाजी से जोड़ने हेतु शिक्षाविद थानूराम साहू जनपद सदस्...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज

कुरूद:- विद्यालयीन शिक्षण में गुणवत्ता लाने और उन्हें आधुनिक टेक्नोलाजी से जोड़ने हेतु शिक्षाविद थानूराम साहू जनपद सदस्य कुरुद क्षेत्र क्रमांक 10 के द्वारा प्राथमिक शाला सेलदीप को प्रोजेक्टर प्रदान किया गया। कक्षा अवलोकन कर उन्होंने बच्चों के शिक्षण स्तर पर संतुष्टि जाहिर करते हुए आगे और मेहनत करने एवं शाला को बेहतर बनाने हेतु शिक्षको को कार्य करने हेतु प्रेरणा प्रदान किया साथ ही अपने क्षेत्र के विद्यालयों और शिक्षकों के साथ खडे रहने और शिक्षण गुणवत्ता में सुधार हेतु निरंतर सहयोग करने की बात रखी, पिछले 10 वर्षों में 29 बच्चों के नवोदय में चयन होने को शाला की विशेष उपलब्धि मानते हुए सराहना किया।

        कार्यक्रम में उपस्थित कुरुद बीआरसीसी श्री राजेश पांडे जी ने कहा कि प्राथमिक शाला सेलदीप क्षेत्र के ऐसे गिने चुने विद्यालयों में आते है जहाँ प्राइवेट विद्यालयों की तरह विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। जिसमे वहाँ के पालक, SMC सदस्य, समुदाय और पंचायत का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। शाला में गार्डनिंग, झूला, फिसलपट्टी, कंप्यूटर, टीवी, फव्हारा, कक्षा में रंगरोगन, पेंटिंग आदि सुविधाएं समुदाय के माध्यम से ही हुआ है। जो क्षेत्र के विद्यालयों के लिए एक मिसाल है। साथ ही शिक्षण गुणवत्ता हेतु शिक्षकों की सराहना भी किया गया, शाला के प्रधान पाठिका श्रीमति गोपेश्वरी ध्रुव ने प्रोजेक्टर प्रदान करने हेतु थानु राम जी को धन्यवाद ज्ञापन कर आभार प्रगट किया गया ग्राम के सरपंच श्रीमति पुष्पलता साहू द्वारा विद्यालय को एक राउंडिंग झूला प्रदान करने की घोषणा किया गया।

        कार्यक्रम में सुखित राम ध्रुव, तेजराम साहू, राजेंद्र कश्यप, नोहर साहू, टाकेश्वर साहू समन्वयक ,मिलेश्वरी साहू, नेमचंद साहू उपसरपंच, छबि लाल निषाद, अनीता साहू, दीपा साहू, उर्वशी निषाद, बंटी साहू, राजेंद्र साहू, सुनीता साहू आदि उपस्थित थे।

No comments