छत्तीसगढ कौशल न्युज मगरलोड:- काफी समय से ग्राम राकाडीह अंर्तगत मधुबनधाम में मेला का आयोजन किया जाता है। मधुबनधाम में करीब 15 दिनों से मे...
छत्तीसगढ कौशल न्युज मगरलोड:- काफी समय से ग्राम राकाडीह अंर्तगत मधुबनधाम में मेला का आयोजन किया जाता है। मधुबनधाम में करीब 15 दिनों से मेला एवं कई संत सत्सग और कार्यक्रम लगातार होता है। मधुबनधाम में विभिन्न समाजों के मंदिर है, जहां जाति, सम्प्रदाय, समाज की पवित्र मंदिर स्थापित है। जहां प्रतिदिन सुबह से शाम आरती पूजा होती है।
वीडियो देखे... 2बार क्लिक करे
लेकिन कुछ लोग हिंदू धर्म व आस्था को बदनाम करने के लिए लगे हुए है। इसी कड़ी में हमारी टीम ने आज चौकाने वाली पोल खोला है। मंदिर के सामने रुद्राक्ष और शिवलिंग, बकरे का बाल, व शेर का दात बेचने वाला मिला हमने पूछा ये सब कहा से लाए हो उसने बताया नेपाल से लाया हु फिर पूछे कितने का है बताया 100रु से 500रु तक का अपना अलग अलग समान का रेट बताया ! पर हमने दावा किया ये रुद्राक्ष सहित पूरा समान नकली व खाने का आटा, टाइल्स चिपकाने वाली वेद्रा के साथ बयाये हो, लोगो को व्याकुप व आस्था के नाम पर लूट रहे हो। फिर बेचने वाला माफी मांग कर अपना दुकान बंदकर भाग गए। इसी तरह भोले भाले ग्रामीणों को बेवकूप बनाकर लाखों रुपया लूट रहे है।
No comments