छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद: - कर्मचारी प्रकोष्ठ तहसील कुरुद के अध्यक्ष महेंद्र कुमार साहू एवं परिक्षेत्र साहू समाज बानगर के अध्यक्ष प्रेमच...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरूद:- कर्मचारी प्रकोष्ठ तहसील कुरुद के अध्यक्ष महेंद्र कुमार साहू एवं परिक्षेत्र साहू समाज बानगर के अध्यक्ष प्रेमचंद साहू ,व महासचिव कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला धमतरी मनोज कुमार साहू के मार्गदर्शन में कर्मचारी प्रकोष्ठ बानगर की विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क शैक्षिक एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर आयोजन हेतु योजना बनाने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कातलबोड में बैठक आहूत किया गया उक्त बैठक में विभिन्न योजनाएं जैसे निशुल्क शैक्षिक एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर कक्षा नवमी से प्रतियोगी परीक्षा के स्तर के विद्यार्थियों के लिए 01 मई 2024 से 31 मई 2024 तक आयोजित होगी।
इसके साथ ही परिक्षेत्र साहू समाज बानगर के प्रत्येक ग्राम में दो चरणों में कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक के बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधि आधारित समर कैंप का आयोजन होना है जिसमें परिक्षेत्र के सभी 12 ग्रामों को 2 जोन में बांटकर दो चरणों में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में छुपी प्रतिभा का प्रस्फुटन कराना है। साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा और नवमी से 12वीं कक्षा स्तर के बच्चों का शैक्षिक स्तर में वृद्धि करना है। इस बैठक में कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, संयोजक मनोज साहू, रविंद्र साहू, तूकेश्वर साहू, खिलेश्वर प्रसाद साहू, तेज राम साहू, प्रदीप सोनबर, ईश्वर साहू, भूपेंद्र कुमार साहू, रोशन लाल साहू, देवेंद्र कुमार साहू एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।
No comments