Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

मेहनत और लगन से मरार पटेल समाज की एक अलग पहचान बनीं : रंजना साहू

  छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी राज धमतरी का वार्षिक अधिवेशन पटेल समाज सभाभवन आमापारा जालमपुर रोड धमतरी में हुवा,...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज

धमतरी:- कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी राज धमतरी का वार्षिक अधिवेशन पटेल समाज सभाभवन आमापारा जालमपुर रोड धमतरी में हुवा, सर्व प्रथम माँ शाकम्भरी की आरती व श्रीराम स्तुति कर पूजा अर्चना के साथ सभा की शुरुआत हुई, वार्षिक अधिवेशन में सभा के लिए सभापति पंचराम पटेल रांवा, व उपसभापति देवनारायण पटेल मकरदोना को चुना गया। वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू शामिल होकर कहा की मरार पटेल समाज भी प्रगति की ओर अग्रसर हैं समाज के लोग जागरूक हो गये हैं, मरार समाज अपनी मेहनत लगन से आगे बढ़ रहे है जिसके कारण मरार पटेल समाज की एक अलग पहचान हैं। 

         कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे समाज के संरक्षक बिशेषर पटेल ने कहा की आज भी हम अपनी पुरानी रीती निति को चला रहे हैं वर्तमान समय के अनुसार अब पुरानी सामाजिक नीतियों में भी बदलाव व सुधार होना आवश्यक हैं, जिसमे हमारे समाज के विकास की गति बनी रहे, कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि धमतरी राज अध्यक्ष सगुन पटेल ने कहा की समाज के मातृशक्तियों के गठन कर महिला प्रकोष्ठ का गठन व युवा प्रकोष्ठ का गठन कर सामाज के विकास की भागीदारी सुनिश्चित करना हैं तभी समाज का विकाश हो पायेगा।

              कार्यक्रम को उपाध्यक्ष भूषण पटेल, सचिव गोपालन पटेल, कोषाध्यक्ष मनीष पटेल, संरक्षक अशोक पटेल, प्रवक्ता दिलीप पटेल, विधि सलाहकार नील पटेल ने भी सम्बोधित किया। धमतरी राज पदाधिकारियों व महिला मंडल की पदाधिकारी समाज के सभी प्रबुद्ध जन, युवा साथियों सामाजिक परिजनों की उपस्थिति में महिला प्रकोष्ठ का चुनाव हुवा जिसमे राज संरक्षक चन्द्रकला पटेल, उमादेवी पटेल देमार, अध्यक्ष भुनेश्वरी पटेल भोथीपार, उपाध्यक्ष बिमला पटेल, सचिव पदमनी पटेल, कोषाध्यक्ष दानेश्वरी पटेल दरगहन को बनाया गया, साथ ही धमतरी राज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रोशन पटेल, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल भोथीपार, सचिव कोमल पटेल भेलवाकुदा, कोषाध्यक्ष प्रकाश पटेल को बनाया गया कोषाध्यक्ष मनीष पटेल के द्वारा आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन धमतरी राज सचिव गोपालन पटेल व दिलीप पटेल के द्वारा किया गया कार्यक्रम का आभार सहसचिव नरेश पटेल के द्वारा किया।

कार्यक्रम में धनीराम पटेल, छेदन पटेल, पालू पटेल, मंगतू राम पटेल, संतोष पटेल, मदन पटेल,गेवेन्द्र पटेल बबला पटेल, भूषण पटेल, तरुण भांडे, गजेंद्र पटेल, प्रहलाद पटेल, केशु पटेल, गोविन्द पटेल, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्यामा पटेल, राजकुमारी पटेल ललिता पटेल, मेनका पटेल युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, राजा पटेल, कमलेश पटेल, जगदीश पटेल, भागवत पटेल, पप्पू पटेल, ललित पटेल, एवं देमार, भोथीपार, भेलवाकुदा, मकरदोना व धमतरी परिक्षेत्र के सामाजिक महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

No comments