Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

महतारी मंदिर कुरुद में “मेला” का भव्य शुभारंभ

  छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- शनिवार को चैत्र नवरात्रि के पंचमी दिन के अवसर पर पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा सहित अतिथिओं के करकमलों से करीब...

 



छत्तीसगढ कौशल न्युज

कुरूद:- शनिवार को चैत्र नवरात्रि के पंचमी दिन के अवसर पर पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा सहित अतिथिओं के करकमलों से करीब 8बजे फीता काटकर परम्परानुसार जय माँ काली छत्तीसगढ़ महतारी मन्दिर कुरुद में चैत्र नवरात्रि मेले का भव्य शुभारंभ किया गया। श्री गुरुमुख सिंग होरा जी व उनके सुपुत्र बलविंद्र सिंग ने विधिवत रूप से मेले परिसर में आमंत्रित अतिथिओं के साथ इसका शुभारंभ किया। उन्होंने सभी नगर व क्षेत्रवासियों को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई देते हुए मेले के लिए सादर आमंत्रित किया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर, पूर्व कुरूद मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, नागरिक सहकारी बैक के अध्यक्ष हरमीत सिह होरा, मेले इंचार्ज सिन्हा जी, मंदिर अध्यक्ष सेवक राम साहू सहित गणमान्य जन उपस्थित थे।

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जय माँ काली छत्तीसगढ़ महतारी मन्दिर विधिवत रूप से ज्योति कलश स्थापना की गई है। इस बार जय माँ काली व छत्तीसगढ़ महतारी मन्दिर कुरुद में घी ज्योत व तेल प्रज्वलित किये गए है। प्रतिदिन श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए उमड़ रहे है। साथ ही भव्य मेले का आयोजन किया गया है।

दो बार क्लिक करे👇👇👇👇
 

जिसमें धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा मेले में मीना बाजार लगाया गया हैं।ज्ञातव्य है कि हर साल चैत्र नवरात्रि पर कुरुद में भव्य मेले का आयोजन होता है, जिसे देखने काफी संख्या में लोग उमड़ते है। इस बार मेले में एक नया झूला लगाया गया है जिसका किराया 100रू बताया जा रहा है। इसके साथ ऑक्टोपस झूला, टोरा टोरा झूला, हवाई झूला, सुपर ड्रैगन, ब्रेकडांस झूला, मिक्की माउस, टाइटैनिक, रेंजर झूला, झूला बेबी, ट्रेन सालंबो झूला, मौत कुआं, मोटर बोड, मोटर साइकिल धूम, स्कॉर्पियो धूम, विभिन्न राज्य से आई सुसज्जित दुकानें व मीना बाजार आकर्षण का केंद्र होगी।

No comments