Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम मोंगरा में वार्षिक साहू सम्मेलन एवं आदर्श विवाह संपन्न

    छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:-  ग्राम मोंगरा में साहू समाज की आराध्य देवी मॉ कर्मा जयंती के अवसर पर गांव की बड़ी संख्या में महिलाए अपने सिर...

 

 

छत्तीसगढ कौशल न्युज

कुरूद:- ग्राम मोंगरा में साहू समाज की आराध्य देवी मॉ कर्मा जयंती के अवसर पर गांव की बड़ी संख्या में महिलाए अपने सिर पर कलश लेकर शोभा यात्रा निकाली गई और भक्त माता कर्मा की जयकारा लगाते हुये गांव के विभिन्न चौक चौराहो का गली भ्रमण किया। साहू समाज परिक्षेत्र बानगर सिंगलद्वीप के तत्वाधान में ग्रामीण साहू समाज के सहयोग से वार्षिक साहू सम्मेलन एवं आदर्श विवाह का आयोजन किया गया ।

साहू समाज के युवाओं ने बाइक रैली सेलदीप, जोरातराई, सिंधौरीकला, सिंधौरीखुर्द्, परसवानी, बानगर, कोकड़ी, खैरा होते हुए भक्त माता कर्मा की जयकारा लगाते हुए मोंगरा पहुंचे जिससे युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। 

 इस आदर्श विवाह में वधु दिव्या साहू पूरी संग वर ईश्वर साहू डोमा ने अग्नि को साक्षी मानते हुये सात फेरे लेकर शहनाई की गुंज और वैदिक मंत्रोपचारण के बीच परिणय के पवित्र बंधन में बंध गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया और साहू समाज के समस्त जनो ने पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया।

         कार्यक्रम में विपिन साहू पूर्व अध्यक्ष साहू समाज छत्तीसगढ़,   चितरंजन साहू उपाध्यक्ष साहू समाज छत्तीसगढ़, मालक राम साहू ,जिला साहू समाज अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, रघुनंदन साहू, राधेश्याम साहू ,शारदा साहू ,कामता साहू ,ललित चौधरी, कृष्णकांत साहू ने अपना अपना विचार व्यक्त किया।

      पश्चात परिक्षेत्र के नवोदय विद्यालय में चयनित 8बच्चो को , कक्षा दसवीं एवं हायर सेकेंडरी में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय, चतुर्थ, पंचम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र मोमेंट से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शासकीय सेवा में चयनित होने वाले एवं अन्य क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले युवा साथियों को सम्मानित किया गया।

क्षेत्रीय पदाधिकारीगण तेजन लाल साहू, प्रेम चंद साहू, कौशल कुमार साहू, कमलेश, चुरामन, ,महेंद्र साहू,जीवन साहू, ईश्वर राम साहू, लक्ष्मण साहू, मनोज कुमार, चुन्नूराम, हेमराज, जितेंद्र, जगमोहन, सोमनलाल, कामराय, खेमनलाल, मोतीराम, खिलेश्वर ,शेखन ,चिंता राम हीरामन ,उमेश ,सुजीत ,युवराज ,लोकेश्वर, प्रदीप ,मेवा राम नंदू ,भुनेश्वर साहू बलराम कामेश्वर ,भूपेंद्र साहू,, महिला प्रकोष्ठ त्रिवेणी, निर्मला, हीरा साहू, पद्दमनी, चम्पा लाल साहू , जनक साहू ,परिक्षेत्रीय एवं समस्त ग्रामीण पदाधिकारी ,व स्वजातीय भाई, बहन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनोज साहू व रविन्द्र कुमार द्वारा किया गया।

No comments