छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- नेहरू युवा केंद्र धमतरी एवं यूनिसेफ के निर्देशन एवं जिला युवा अधिकारी श्री नितिन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- नेहरू युवा केंद्र धमतरी एवं यूनिसेफ के निर्देशन एवं जिला युवा अधिकारी श्री नितिन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में युवा स्वयंसेवक संकेत कुमार साहू ने ग्राम अर्जुनी में मिशन लाइफ और ओडीएफ प्लस ग्राम विषय पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत अर्जुनी के सरपंच महेश्वर दास सिन्हा की उपस्थिति रही। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र धमतरी एवं यूनिसेफ ने प्रकृति में हो रहे परिवर्तनों को रोकने हेतु अनूठी पहल की है, जो हमारे जीवन के लिए अतिआवश्यक हो गया है। युवा स्वयंसेवक संकेत कुमार साहू ने ग्रामीणों को जलवायु में हो रहे परिवर्तनों के बारे में जानकारी प्रदान किया साथ ही मिशन लाइफ के उद्देश्य से भी अवगत कराया। उसने लोगों को ग्राम अर्जुनी को ओडीएफ प्लस ग्राम बनाने से संबंधित अनेकों जानकारियां दी और बताया कि हमारे पर्यावरण में बढ़ रहे प्रदूषण से हमारे शरीर में अनेक प्रकार के रोग होने लगे हैं।
साथ ही इससे हमारी आने वाली पीढ़ी को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, इससे बचने हेतु हमें अपनी जीवनशैली को पर्यावरण के अनुकूल बनाना होगा। इस दौरान सरपंच ने पर्यावरण मितान निधि ध्रुव को टीशर्ट प्रदान किया। उक्त कार्यक्रम में पंच कौशिल्या ध्रुव वार्ड नं 2 शकुंतला ध्रुव वार्ड नं 9, नीतू सिन्हा वार्ड नं 01, ग्राम प्रमुखों में देवनाथ सिन्हा, गजरा ध्रुव, पूर्णिमा ध्रुव, लता साहू, गोदावरी ध्रुव, अयोध्या ध्रुव, जयंत सिन्हा, राधिका ध्रुव, भूमिका, चांदनी, तान्या, भावना, पर्यावरण मितान निधि ध्रुव एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments