छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- ग्राम मोंगरा में श्री राम नाटक कला मंडली, अखंड रामायण समिति एवं धर्म जागरण समिति के सभी आध्यात्मिक संगठनों के ...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरूद:- ग्राम मोंगरा में श्री राम नाटक कला मंडली, अखंड रामायण समिति एवं धर्म जागरण समिति के सभी आध्यात्मिक संगठनों के द्वारा चर्रा सड़क पर नाट्य कला मंडली द्वारा निर्मित हनुमान जी की मंदिर में पंडित भूपेंद्र शर्मा के मंत्रोचारण से हवन पूजन ,सुंदरकांड पाठ कर हनुमान जी आरती की गई ,
जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया ।संध्याकालीन बेला में गांव में शोभा यात्रा निकाल कर गांव के हृदय स्थल में निर्मित हनुमान जी की मंदिर में सुंदर काण्ड पाठ कर मिष्ठान वितरण किया जावेगा।
इस अवसर पर राहगीरों को शरबत ,खीर, पुरी ,प्रसाद इत्यादि का वितरण किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री रामनाट्य कला मंडली के अध्यक्ष मनोज कुमार साहू सचिव चिंताराम साहू ,कौशल साहू ,सुजीत साहू,नंदकुमार ,कार्तिक राम साहू ,त्रिलोचन ,लक्ष्मण साहू बिसाली ,केजू राम साहू ,मेवाराम साहू ,ओंकार साहू, लोमश साहू ,राजेंद्र सेन गोविंदसाहू,वीरसिंग ,मनोहर ,कृष्ण साहू, ब्यास, शिवराम चंद्राकर ,रूद्रप्रताप ,वेदप्रकाश,झम्मन ,बन्नू, हरि राम ,काफी संख्या में ग्रामीण जनो की उपस्थिति सराहनीय रही।
No comments