छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- गांव में दोहरी खुशी कुरूद मोंगरा के सफल कृषक नन्द लाल के सुपुत्र टाकेश साहू को आर्टिलरी ट्रेनिंग सेंटर नासिक म...
कुरूद:- गांव में दोहरी खुशी कुरूद मोंगरा के सफल कृषक नन्द लाल के सुपुत्र टाकेश साहू को आर्टिलरी ट्रेनिंग सेंटर नासिक महाराष्ट्र के लिए एवं मनेश साहू कृषक के सुपुत्र टावेन्द्र साहू को ए एस सी सेंटर न 1 बैंगलोर कर्नाटक का भारतीय सेना मे चयन होने पर झूम उठा मोंगरा वासी उनकी उपलब्धि से गांव व आस पास के गांवों में भी काफी उत्साह है, देश सेवा भाव से प्रेरित टाकेश, व टावेंद्र ने अपने अंचल में युवा साथियो को लक्ष्य तय कर तैयारी करें तो सफलता निश्चित होती है, असफलता में ही सफलता प्राप्त होती है लगे रहने से सफलता निश्चित मिलती है।
युवा जाबाज टाकेश, टावेंद्र का अग्निवीर में चयन होने पर गांव में दोहरी खुशी आनंद मंगल के साथ प्रत्येक गलियों में भ्रमण कर ,बैंड बाजे फटाका लगाकर आतिशबाजी के साथ भजन मंडली के माध्यम से कीर्तन करते हुए प्रशिक्षण स्थल हेतु बिदाई दी गई। उक्त कार्य क्रम में नव जवान युवा किसान वृद्ध जनो माताओं के द्वारा पूरी आनन्द और उत्साह से फूल माला हार पहना कर श्री फल भेट कर स्वागत अभिनंदन आशीर्वाद प्रदान किया गया। इस अवसर काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
No comments