Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

गोंड समाज परिक्षेत्र का होली मिलन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न

  छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- विगत दिनों गोंड समाज परिक्षेत्र कुरुद का होली मिलन एवं नए पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम ग्राम परसवानी ...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज

कुरूद:- विगत दिनों गोंड समाज परिक्षेत्र कुरुद का होली मिलन एवं नए पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम ग्राम परसवानी के आदिवासी सामुदायिक भवन में 6अप्रैल को सुबह 11:00 बजे से रखा गया। इस अवसर पर कुरुद परिक्षेत्र के सभी सामाजिक बंधु ,माता बहनों ने आपस में मिलकर स्नेह, समरसता, समन्वय और आत्मीयता का रंग एक दूसरे के ऊपर लगाकर होली खेली एवं एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। होली मिलन कार्यक्रम के बाद कुरुद परिक्षेत्र के नए पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम के शुभारंभ परम शक्ति बड़ा देव की पूजा अर्चना कर किया। 

 गोड़ समाज कुरूद- परिक्षेत्र के निवृत्तिमांन पदाधिकारीयों का सम्मान एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पदभार सौंपते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। नए परिक्षेत्र अध्यक्ष लाकेश्वर नेताम व उनकी पूरी टीम को संरक्षक बसंत ध्रुव ने उपाध्यक्ष

राधेश्याम मांडवी, सचिव पोखराज नेताम, सह सचिव अमित छेदैया, कोषाध्यक्ष बालमुकुंद नेताम, सहित परिक्षेत्र के सभी पदाधिकारी को गोड़ समाज तहसील के संरक्षक बसंत ध्रुव ने शपथ दिलाई और बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए नए पदाधिकारीयों को अपने विचार व्यक्त करते हुए। बसंत ध्रुव ने कहा, समाज के मुखिया दायित्वों का भली भांति निर्वहन करेंगे। 

 समाज में जागरूकता लाना और समाज को संगठित कर उन्नति की ओर ले जाना सामाजिक आर्थिक उत्थान ,दशा, दिशा, संवैधानिक जैसे कई नई विषयों पर समाज को नहीं दिशा देने का प्रयास करें ,आने वाले खतरे के प्रति लोगों को सजग करना । और भविष्य का रास्ता गढ़ें। गोंड समाज कुरुद तहसील के अध्यक्ष ललीत ठाकुर ने कहा आने वाले भविष्य में आरक्षण जल ,जंगल, जमीन ,को खत्म करने का जो षड्यंत्र रचा जा रहा।

इसके लिए हमें अभी से सजग रहने की आवश्यकता है। समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। तो आने वाले भविष्य आदिवासी समाज के लिए खतरे में होगा।

       निवृत्तिमांन अध्यक्ष हरिश्चंद्र मंडावी ने अपने अनुभव साझा करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष लाकेश्वर नेताम एवं उनके टीम के पदाधिकारीयों को पदभार सौपते हुए। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए। शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा। समाज को आगे ले जाने के लिए आज की पस्थिति को देखकर कार्य करने की सलाह दी। सभा को बारी-बारी से कुरूद तहसील के कार्यवाहक अध्यक्ष तेजराम छेदैया आरक्षण के संबंध में लड़ाई लड़ने की बात कही। सभा को बारी-बारी से ग्रामीण अध्यक्ष भरोसा राम पडौटी, लकेश्वर नेताम, राधेलाल मंडावी सहित, समाज के लोगों ने संबोधित किया मंच संचालन पोखराज नेताम राधे मंडावी ने किया। इस अवसर पर बोधन छैदया, कमल सोरी, परदेसी मरकाम, श्यामलाल नेताम, राधेश्याम मरई, घनश्याम कुंजाम, बालमुकुंद नेताम, किरण छेदैया, द्रौपदी मंडावी,शांति कोकटा,संतोषी, ममता छेदैया, राजकुमारी छेदैया ,खिलेश्वरी कुंजाम ,सहित सैकड़ो की संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे उपस्थित थे।

No comments