छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- देश-प्रदेश सहित धमतरी जिले में भी शासन की मनाही के बाद भी अर्जुन वृक्ष की बेधड़क कटाई जारी है आधुनिकीकरण के इ...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- देश-प्रदेश सहित धमतरी जिले में भी शासन की मनाही के बाद भी अर्जुन वृक्ष की बेधड़क कटाई जारी है आधुनिकीकरण के इस दौर में मानव को दानव भी कहा जा सकता है तो कोई अतिसयुक्ति नही होगी, जिले व क्षेत्र के कुरुद विधानसभा के दर्जनों गांव है, जहाँ से भोले भाले किसानो से ये लकडी तस्कर औने पौने कीमत पर खरीद कर आरामिलो तक पहुचाते है कुरुद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बंगोली के एक कम उम्र और कम हाइट के युवक जिसकी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष है जो कि लकडी के तस्करी में महारत हासिल है इसीलिए इसे छोटा पुष्पा कहा जा सकता है इसके हौसले इतने बुलंद है की शासन प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाकर बेधड़क खुलेआम अर्जुन वृक्ष को काटकर ट्रैक्टरों में भरकर गरियाबंद जिले के राजिम व नयापारा के आरामिलो में खपा रहे हैं,सूत्रों की माने तो वन विभाग के कुछ अधिकारी के संरक्षण में यह अपनी मनमानी कर रहे है व दबंगई के साथ शासन प्रशासन का मजाक बनाकर सरकार को चुना लगा रहे है इस कम उम्र के पुष्पा (परिवर्तित नाम) का कहना है।
कि कुरुद वन विभाग में बैठे अधिकारी हमारे माई- बाप है उनके जानकारी में ही हम ये काम कर रहे है कोई हमारा कुछ नही कर सकता शायद यही कारण है कि ये कम उम्र औऱ कम कदकाठी वाले पुष्पा के हौसले बुलंद हैं। चारों ओर पर्यावरण की क्षति हो रही है हरे भरे वृक्ष को किसानों को मोटी रकम का लालच देकर कहवा के पेड़ को काटकर रात के काले अंधेरे का फ़ायदा उठा कर अनेको मार्ग से नवापारा (राजिम) के बड़े आरामीलों में खपाई जा रही है,लकड़ी माफिया पुरी तरह सक्रिय होकर इस कार्य को खुलेआम अंजाम दे रहे है व वन विभाग की कार्यवाही शुन्य के बराबर है रोजाना ट्रेक्टर में भरकर ले जा रहे है अधिकारियों की संलिप्तता से ट्रैक्टर में कहवा पेड़ की तस्करी हो रही है लकड़ी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है की दिन दहाड़े 5-7 मजदूर लगाकर आधुनिक औजारों से हरे भरे वृक्षों की बली चढ़ा रहे है।
लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद की बात की वन विभाग का कोई अधिकारी भी रोकता है तो बात करवाने की दबंगई की बात सामने आई है, पड़ोसी जिले गरियाबंद के नवापारा(राजिम)के बड़े आरामीलों में कहवा वृक्ष के बड़े बड़े गोले देखने को मिल जाएंगे कुरुद विधानसभा के आखरी छोर में बसे बीस गांवो में हरे भरे पेड़ो की कटाई युद्ध स्तर पर जारी है, चारो ओर माफियाओं द्वारा मजदूर लगाकर हरे भरे पेड़ो को काट कर जगह जगह डंप किया हुआ देखने को मिल सकता है पर वन विभाग के अधिकारियों के कान में जू तक नही रेंग रहा।इस पर चुप्पी साधना प्रशासन में बैठे अधिकारीयो पर सवालिया निशान लग गया है। कुछ निष्क्रिय अधिकारी है जो अपने निजी स्वार्थ के लिए प्रकृति पर्यावरण को बर्बाद करने में पीछे नही है।
सवाल यह है कि इन मानव रूपी दानव जो प्रकृति और पर्यावरण को बर्बाद कर रहे और तस्करों को बढ़ावा देने वालो आरामिलो पर कार्यवाही कब होगा?
No comments