Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सामूहिक आदर्श विवाह वर्तमान समय में समाज को मज़बूत व संगठित करने का उचित माध्यम - कविता योगेश बाबर

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:- छ ग हरदिहा साहू समाज जिला धमतरी के तत्वावधान में 43 जोड़ों का सामाजिक सामूहिक आदर्श विवाह का भव्य आयोजन ग्रा...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- छ ग हरदिहा साहू समाज जिला धमतरी के तत्वावधान में 43 जोड़ों का सामाजिक सामूहिक आदर्श विवाह का भव्य आयोजन ग्राम जून वानी में किया गया कार्यक्रम में जिला पंचायत वन समिति सभापति कविता योगेश बाबर अतिथि के रूप में उपस्थित हुई व नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया समाज जनों द्वारा श्रीमति बाबर का अतिथि स्वागत सत्कार किया गया तत्पश्चात अपने उद्बोधन में श्रीमती बाबर ने हरदिहा साहू समाज के उपस्थित समस्त पदाधिकारियों एवं समाज जनों को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान समय में शादी विवाह बहुत ही खर्चीला कार्य हो चला है परंतु आपके समाज द्वारा सामूहिक विवाह की पहल बहुत ही अनुकरणीय वह प्रशंसनीय कार्य है क्योंकि अनावश्यक खर्चों में कटौती कर समाज जन विवाह उपयुक्त जोड़ों को ऐसे मंच के माध्यम से विवाह संपन्न कर कहीं न कहीं आर्थिक रूप से होने वाली अनावश्यक क्षति से बचा जा सकता है।

आज के समय में दिखावा व आडंबर का समय हैं जिस पर हरदीहा साहू समाज द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय हैं उन्होंने समस्त उपस्थित नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और शुभकामनाएँ प्रदान की कार्यक्रम के इस अवसर पर सरपंच रितेश कुमार नागरची महानंद साहू त्रिलोकी राम साहू नंद कुमार साहू रघुवीर राम साहू अनिल कुमार साहू अजीत कुमार साहू लखनलाल साहू ज्ञानी राम साहू एवं शीतकुमार साहू जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज एवं बड़ी संख्या में प्रदेशभर से आए हुए नवविवाहित जोड़े एवं उनके परिजन व समाज जन उपस्थित थे।

No comments