छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक साला गोजी में बच्चो का साल भर की मेहनत का परिणाम अतिथि इंदु साहू जिला युवा प्रकोष...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरूद:- शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक साला गोजी में बच्चो का साल भर की मेहनत का परिणाम अतिथि इंदु साहू जिला युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार उपसरपंच, शाला विकास समिति की श्रवण साहू पूर्व अध्यक्ष ,परस साहू पूर्व अध्यक्ष ,लच्छन साहू अध्यक्ष गायत्री साहू उपाध्यक्ष, लोकू राम साहू वरिष्ट नागरिक के समक्ष अंगूर केला मिठाई से मुंह मीठा करते हुए घोषित किया गया।
जिसमे कक्षा 8वी में प्रथम स्थान सोनम साहू 94.83, दूसरा स्थान पर चंचल साहू 92.33, तीसरा स्थान मूकती 87.66 प्रतिशत रहा वही कक्षा 5वी में हुमेश्वरी साहू प्रथम 87 %, वेद प्रकाश साहू 80%, गेवेंद्र साहू,78 प्रतिशत रहा जिसमे इंदु साहू ने टीचर को बधाई देने के साथ साथ बच्चो को अच्छे लगन के और आगे पढ़े और अपने स्कूल के साथ मां पिताजी का नाम रोशन करे।
No comments