Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बिरेतरा स्कूल में न्योता भोज कार्यक्रम के साथ...परीक्षा परिणाम घोषित,,.

   छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:- मंगलवार को माध्य. शाला बिरेतरा में परीक्षाफल घोषित किया गया, साथ ही कक्षा 7वीं के छात्रों द्वारा कक्षा 8वीं ...

  



छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- मंगलवार को माध्य. शाला बिरेतरा में परीक्षाफल घोषित किया गया, साथ ही कक्षा 7वीं के छात्रों द्वारा कक्षा 8वीं के छात्रों को ससम्मान विदाई दिया गया। शाला की ओर से Best छात्रा की  पुरुस्कार से कु.योगिता साहू एवं दूसरा Best छात्रा की पुरुस्कार से कु वीणा पटेल को पुरुस्कार किया गया। साथ में न्योता भोज का भी कार्यक्रम छात्र छात्राओं के लिए भजिया मिक्चर व मिठाई का व्यवस्था शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ढालेश्वर साहू उपाध्यक्ष डीकनेश्वर साहू के सौंजन्य से किया गया था। 

          कक्षा 6वी व कक्षा 7वीं के छात्राओं के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति   किया गया जिसमे अतिथियों द्वारा स्कूली छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य शुभकामनाएं एवं बधाई दिया गया, कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती उषा साहू, शाला प्रवंधन समिति के अध्यक्ष ढालेश्वर साहू, उपाध्यक्ष डीकनेश्वर साहू, जिला साहू संघ धमतरी महामंत्री राजेंद्र साहू, सेवकराम साहू, चिन्ताराम साहू, कौशल तारक, टालसिंह, श्रीमती सुरुची साहू, श्रीमती कुसुमलता तारक प्रधान पाठक, के.के. साहू, शिक्षक डी के सिन्हा, वाय एल ध्रुव, एस के सेन एवं नेतेश्वर साहू श्रीमती यमुना साहू श्रीमती गायत्री विश्वकर्मा उपस्थित थे।

No comments