छत्तीसगढ कौशल न्युज रायपुर:- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला इकाई रायपुर की मासिक बैठक दिनांक 12 मई 2024 को वर्धमान नगर...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
रायपुर:- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला इकाई रायपुर की मासिक बैठक दिनांक 12 मई 2024 को वर्धमान नगर, डूमरतराई, रायपुर में संपन्न हुआ। बैठक की शुरुआत भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात हवलदार खेमचंद निषाद, अध्यक्ष ने बैठक में स्वागत उद्बोधन करते हुए बैठक प्रारंभ किया। तत्पश्चात नायक योगेश साहू, सचिव ने पिछले बैठक में किए गए प्रस्ताव की आवश्यक कार्यवाही एवं संगठन द्वारा किए गए पत्राचार के बारे में जानकारी दिया। बैठक के दौरान पूर्व सैनिकों ने ECHS रायपुर में होने वाली समस्याओं को संगठन में रखा। जिसे उपस्थित पूर्व सैनिकों ने सहमति प्रदान किया। जिस पर पदाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही करने की सहमति प्रदान की। बैठक में कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाने हेतु आवश्यक चर्चा की गई।
साथ ही और विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में पूर्व सैनिकों ने यह भी बात रखी कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं को शासन एवं प्रशासन द्वारा अनदेखी की जाती है। जिस पर सभी पूर्व सैनिकों ने विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए समाधान हेतु आवश्यक निर्णय लिए। बैठक में पांच नए पूर्व सैनिक एवं पांच मातृशक्तियों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में उपस्थित पूर्व सैनिक सूबेदार गजमोहन साहू, हवलदार खेमचंद निषाद, नायक योगेश साहू, सूबेदार डीपी पटेल, सूबेदार आत्माराम सोनवानी, नायक अश्वनी साहू, नायक नेम सिंह निषाद, सूबेदार नकुल राम साहू, सूबेदार रोहित कुमार साहू, सूबेदार भुवन लाल साहू, नायक रमाशंकर दूबे, नायक अरविंद कुमार जैन,हवलदार गोवर्धन प्रसाद सोनी, नायब सूबेदार हेमलाल साहू, नायक पन्नालाल साहू, नायक भूपेंद्र कुमार पटेल, हवलदार पवन कुमार साहू, नायक गणपत सिंह, आन. कैप्टन गोवर्धन शर्मा, आन लेफ्टिनेंट दीनालाल साहू, सूबेदार चेतन लाल साहू, नायक मूर्ति लाल साहू, कैप्टन रेवती रमण देवांगन, नायक रवि साहू, श्रीमती शकुंतला साहू, श्रीमती बसंता सोनवानी, श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, श्रीमती मोहिनी सोनी, श्रीमती मुकेश्वरी साहू, श्रीमती प्रीति देवांगन एवं अन्य पूर्व सैनिक एवं मातृ शक्तियाँ बैठक में उपस्थित रही। बैठक का समापन सूबेदार गजमोहन साहू, संरक्षक ने आभार व्यक्त करते हुए समापन की घोषणा की।
No comments